img-fluid

क्षेत्र को है उद्योग की दरकार… कब शुरू होगा बांधका स्टील प्लांट

March 04, 2023

  • वर्षों में मात्र दीवार ही खड़ी हो पाई है बांधका स्टील प्लांट की

पानबिहार। घटिया तहसील के गांव बांदका में पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया के अथक प्रयासों से भारत सरकार के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल का संसूक्त उपकरण यहाँ स्थापित किया जा रहा है। इस कारखाने में विशेष किस्म का सरिया बनाया जाएगा। उज्जैन में औद्योगिकीकरण के लिए यह पहली सफलता मिली थी लेकिन ना जाने कौन से गृह में इस कारखाने का भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन व कांग्रेस सरकार में रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के हाथों करीब 13-14 पहले उद्योग प्लांट का भूमि पूजन हुआ था। जब से लेकर आज तक क्षेत्र के युवा उद्योग शुरू होने का इंतजार कर रहे लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कारखाने का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, जबकि कंपनी प्रबंधक ने इस कारखाने से उत्पादन 2013 में शुरू होने की बात कही थी। क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया लेकिन शासन स्तर पर कारखाने लगाने में रुचि नहीं ली जा रही है। सांसद प्रेमचंद गुड्डू द्वारा भी उद्योग को शीघ्र शुरू कराने की कवायद की थी लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया। सांसद चिंतामन मालवीय द्वारा उद्योग शुरू करने की कवायद तेज की थी लेकिन उनका भी कार्यकाल बीतने के बाद भी कुछ नहीं हो पाया।



विधानसभा के गांव बांदका में स्टील प्लांट की सौगात मिली थी जो आज तक पूरी नहीं हुई। आज भी स्टील प्लांट खुलने का इंतजार युवा कर रहे हैं। स्टील प्लांट खोलने से क्षेत्र के कई युवाओं को लाभ मिलेगा। शासन को चाहिए कि स्टील प्लांट की यूनिट चालू कराई जाए। पूर्व में सांसद प्रेमचंद गुड्डू व सांसद चिंतामणि मालवीय के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी कुछ नहीं हो पाया। तीसरे सांसद का कार्यकाल चल रहा है अब तो मामला पूरी तरह शांत ही दिख रहा।
गणेश ललकारी, पान बिहार घटिया

बांदका बलडे औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया लेकिन उद्योग स्थापित करने में की देरी जा रही है। वर्षों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान द्वारा स्टील प्लांट का भूमि पूजन किया गया था। करीब 14 वर्ष बीतने के बाद भी उस जगह पर स्टील प्लांट की यूनिट चालू नहीं हो पाई। क्षेत्र में उद्योग-धंधे नहीं होने के कारण युवा बेरोजगारी की चपेट में है। शासन को चाहिए कि शीघ्र ही स्टील प्लांट यूनिट को चालू कराया जाए।
सरपंच बलराम सिंह बांदक

क्षेत्र में उद्योग धंधे की कमी है। युवा पढ़ाई कर बेरोजगार भटकने को मजबूर हैं। सुना था स्टील प्लांट डल रहा है तो युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन कई वर्ष गुजरने के बाद भी स्टील प्लांट शुरू नहीं हो सका।
इरफान अली

क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके, इस आशय से डालने वाला स्टील प्लांट का कार्य ना जाने किस कारण चल नहीं पा रहा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मांग है कि हमारे क्षेत्र में भी शीघ्र ही उद्योग शुरू किया जाए जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। क्षेत्र के कई युवा बेरोजगारी के चपेट में हैं।
नवीन सेन

ग्राम बांधका स्टील प्लांट के लिए लगभग 14-15 वर्ष पहले उद्योग विभाग ने बांध का बलडे पर जमीन अधिग्रहण की थी। उस समय सांसद सत्यनारायण जटिया द्वारा योजना लाई गई थी। इस्पात मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा स्टील प्लांट का भूमि पूजन किया था। 13 से 14 वर्ष बीतने के बाद भी स्टील प्लांट नहीं डल पाया है। उद्योग विभाग या तो स्टील प्लांट का काम जल्द चालू करें नहीं तो उद्योग विभाग को जमीन वापस अधिग्रहण करना चाहिए जिससे छोटे लघु उद्योग कारखाने क्षेत्र में डाल सके।
तेजकरण मालवीय

Share:

व्यापार हो या खेल हर जगह नए-नए तरीके ऐहतियात हो रहे है : रायसिंह मेवाड़ा

Sat Mar 4 , 2023
आष्टा। प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर कहीं प्रतियोगिता तीव्रता से बढ़ रही है, जिसके चलते चाहे व्यापार हो या खेल हर जगह नए-नए तरीके ऐहतियात हो रहे है। कुछ इसी तरह खेल में भी बदलाव हुआ है पहले 50 ओवर तक क्रिकेट खेला जाता था, उसके बाद 20 ओवर का हुआ, किंतु अब चट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved