img-fluid

निकालना था अपेंडिक्स, डॉक्टरों ने निकाल ली ‘आंत’; मरने के कगार पर पहुंचा शख्स

July 16, 2024

डेस्क: इंसान सब कुछ कर ले लेकिन कई बार किस्मत के आगे किसी की भी नहीं चलती है. अगर आप अमीर हैं और आपके पास सारे संसाधन मौजूद हैं, फिर भी कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि हमारे लिए ज़िंदगी मुश्किल हो जाती है. आज आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताएंगे, जो छोटी सी सर्जरी कराकर स्वस्थ होने अस्पताल गया था लेकिन वहां वो मरने के कगार पर पहुंच गया.

ये कहानी है 72 साल का एक शख्स की, जिसका नाम जॉर्ज है. वो अपनी सर्जरी के लिए अस्पताल गया था, लेकिन वहां डॉक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया कि उसकी ज़िंदगी बेहद मुश्किल हो गई. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के तमाम किस्से आपने सुने ही होंगे, लेकिन अमेरिका से जो घटना सामने आई है, वैसी शायद ही कभी सुनी हो.


रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन मेडिकल सेंटर में 6 दिसंबर, 2022 को घटी. लेक फॉरेस्ट पार्क में रहने वाले जॉर्ज को पेट के निचले हिस्से में दर्द था, जिसे डॉक्टरों ने अपेंडिक्स नाम की बीमारी बताया. एक छोटी सी सर्जरी के ज़रिये उसे इससे मुक्ति मिल जानी चाहिए थी लेकिन ऑपरेशन उनके लिए दर्दभरी लंबी कहानी बन गया. जॉर्ज ने बताया कि दवाएं लेने के बाद भी जब वे उठे तो उन्हें बेतहाशा दर्द हो रहा था. इसकी वजह ये थी कि डॉक्टरों ने उनके पेट से अपेंडिक्स की जगह बड़ी आंत काटकर निकाल दी थी.

दो दिन बाद सीटी स्कैन में पता चला कि पेट में अपेंडिक्स अब भी मौजूद है. डॉक्टरों ने इसकी जगह बड़ी आंत काट दी थी, जिसकी वजह से उनके पेट में सेप्सिस और इंफेक्शन हो गया था. बाद में दूसरी सर्जरी करके उनके अपेंडिक्स को निकाला गया और इंफेक्शन को मैनेज किया गया. जॉर्ज को 53 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा और उनकी 4 एक्स्ट्रा सर्जरीज़ की गईं. इसकी वजह से उनका वज़न घट गया, बेहिसाब दर्द रहना पड़ा, उन्हें तनाव और भूलने की बीमारी हो गई. आखिरकार जॉर्ज ने मामला कोर्ट तक पहुंचाया और इसका हर्जाना मांगा है.

Share:

इंदौर-खण्डवा रोड चौड़ी करने के लिए, सालो पुराने 132 पेड़ कटेंगे

Tue Jul 16 , 2024
एनएचआई 36 लाख रुपये देगा वन विभाग को 1300 नए पेड़ लगाने के लिए इन्दौर। खण्डवा -इंदौर (Indore-Khandwa) रोड को चौड़ाई करण के लिए अब भंवरकुआ चौराहे (Bhanwarkua Crossroads) से लगभग 8 किलोमीटर दूर उमरीखेड़ा (Umrikheda) का एडवेंचर इको पार्क (Adventure Eco Park) की दो भागों में लगभग 1 हेक्टयर जमीन की जरूरत पड़ रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved