img-fluid

नगर निगम बजट के बाद होगी झोन बढ़ाने की घोषणा

April 25, 2023

  • अगले महीने के पहले सप्ताह में हो सकता है झोन अध्यक्ष का निर्वाचन

इन्दौर (Indore)। भाजपा नेताओं (BJP leaders) से झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने को लेकर हुई रायशुमारी के बाद अब झोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों का निर्धारण करने के बाद झोन की संख्या बढ़ा दी जाएगी। हालांकि अभी निगम का अमला 27 और 28 अप्रैल को पेश होने होने वाले बजट की तैयारी में लगा है। उसके बाद ही इसकी घोषणा की जाना है।

इंदौर शहर में नगर निगम के 19 झोन हैं। मालिनी गौड़ के कार्यकाल में भी बार-बार निगम के झोन बढ़ाने की मांग उठती रही और झोन अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी बार-बार संगठन के नेताओं ने आश्वासन दिया, लेकिन उनका कार्यकाल पूरा हो गया और झोन अध्यक्ष ही घोषित नहीं हो पाए। इसको लेकर भाजपा के नेताओं में नाराजगी भी रही, लेकिन इस बार महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनल कार्यालयों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर ली है। 19 झोन से बढ़ाकर सीधे 22 झोनल कार्यालय किए जाना है।


3 झोनल कार्यालय बढऩे के बाद उनका दायरा क्या होगा और उसमें कौन से वार्ड जोड़े जाएंगे, इसको लेकर भी भाजपा संगठन से राय ली गई और हारे-जीते विधायकों ने अपनी राय दी। इसके बाद बैठक में अनुपस्थित रहे महेन्द्र हार्डिया से भी उनकी राय ले ली गई और अब झोन की घोषणा करने की तैयारी है, लेकिन बीच में निगम बजट आ गया है और इसके बाद ही झोन की घोषणा हो पाएगी। 22 झोन होने के बाद वरिष्ठ पार्षदों को झोन अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिसके लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी। संभवत: मई के पहले सप्ताह में झोन अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न हो जाएगा।

Share:

चिड़ियाघर में शेर परिवार में आई खुशी, 3 शावक जन्मे

Tue Apr 25 , 2023
इंदौर। चिड़ियाघर (Zoo) में एक बार फिर शेर (Lion) का कुनबा बढ़ा है। यहां शेर परिवार (Family) में 3 नई खुशियों के रूप में शावकों (Cubs) ने जन्म लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया (Nandkishore Paharias) ने बताया कि 3 दिन पहले (3 Days Ago) ही शेरनी सुंदरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved