img-fluid

इंदौर में बेरोजगारों का बढ़ा गुस्सा

July 15, 2022

  • – ‘अग्निपथ’ और निजीकरण के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा

इंदौर। देश में बढ़ती बेरोजगारी (rising unemployment) के चलते युवाओं का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। आज दोपहर इंदौर में भारतीय बेरोजगार मोर्चा (Indian Unemployed Front) के युवाओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, निजीकरण और अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में एक रैली निकाली और महामहिम राष्ट्रपति महोदय (Your Excellency the President) के नाम ज्ञापन दिया।


युवा तख्तियां और झंडे लेकर बेरोजगारी के नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से निकले और देश की जनता भूखी है… जैसे नारे लगाकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी दर्शायी। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे युवाओं ने वहां भी गेट के बाहर काफी समय धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि हम देश की सर्वोच्च और सेवा करने वाली सेना का सम्मान करते हैं, लेकिन सरकार अग्निपथ योजना को वापस ले।

सरकार हर क्षेत्र में निजीकरण कर रही है, जो कहीं भी सही नहीं है। युवाओं ने निजीकरण को लेकर भी अपना गुस्सा दिखाया और जमकर नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हर युवा के हाथ में तख्तियां थी और उनपर विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे। कई युवा हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। पुलिस व्यवस्था के बीच युवाओं ने कुछ मिनट वहां जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों को ज्ञापन देकर लौटे।

Share:

SBI की FD पर आज से मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved