- इस हफ्ते टेस्टिंग पूरी कर दिल्ली भेजेंगे… वहां साइंटिफिक स्टडी होने के बाद घोषित किए जाएंगे परिणाम
इंदौर। बच्चों का सीरो सर्वे (Siro Survey) तो पिछले हफ्ते पूरा हो गया था। अब दिए गए दो हजार सैम्पलों की टेस्टिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज (Testing MGM Medical College) को मिली नई एलिसा मशीन (ELISA machine) के जरिए की जा रही है। अभी लगभग 500 सैम्पलों के टेस्ट हो चुके हैं और अगले 3-4 दिनों में सभी सैम्पलों के टेस्ट होने के बाद दिल्ली उसकी रिपोर्ट साइंटिफिक स्टडी (Scientific Study) के लिए भेजी जाएगी और फिर वहां से प्राप्त परिणामों के आधार पर सीरो सर्वे के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। बच्चों में कोरोना की एंटीबॉडी पता लगाने के लिए ये सर्वे कराया गया है।
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर इंदौर शहर में पिछले दिनों 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तीन कैटेगरी में बांटकर सीरो सर्वे (Siro Survey) करवाया गया। 25 वार्डों में से लगभग दो हजार सैम्पल एकत्रित किए गए, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन 50 टीमें गठित की गई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) के डीन डॉ. संजय दीक्षित (Dean Dr. Sanjay Dixit) के मुताबिक लिए गए सैम्पलों की टेस्टिंग शुरू हो गई है, लेकिन इन सभी टेस्टिंग के रिजल्ट नेशनल डिजिज फॉर डिजिज कंट्रोल दिल्ली (Result National Institute for Disease Control Delhi) को भेजे जाएंगे। दरअसल, इस सर्वे की पूरी साइंटिफिक स्टडी (Scientific Study) होती है, जिसमें उम्र, बीमारी, जेंडर से लेकर कई तरह की जांच-पड़ताल की जाती है। लिहाजा इस हफ्ते सभी सैम्पलों की टेस्टिंग के रिजल्ट दिल्ली भेज दिए जाएंगे और वहां पर्याप्त स्टडी के बाद जो परिणाम मिलेंगे उसे घोषित किया जाएगा। डॉ. दीक्षित के मुताबिक एक दिन में 200-250 सैम्पलों की जांच होती है, जिसकी प्रक्रिया लगातार चल रही है। बीते दो दिनों में लगभग 500 सैम्पलों की टेस्टिंग हो रही है और अब बचे डेढ़ हजार सैम्पलों की प्रक्रिया भी इस हफ्ते पूरी हो जाएगी और फिर अगले हफ्ते इन्हें दिल्ली स्टडी के लिए भेज दिया जाएगा।