img-fluid

सरकार की दावों की निकल रही हवा, किसानों को नहीं मिला योजना का लाभ

January 14, 2023

  • सब्सिडी में ट्रांसफार्मर रखने की थी घोषणा

सिरोंज। मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुछ दिन पहले किसानों के हित में अपने कार्य काल मे मुख्यमंत्री कृषि संकल्प अनुदान योजना के तहत सब्सिडी के अंतर्गत ट्रांसफार्मर रखने की व्यवस्था लागू की गई थी इसके तहत किसानों को सरकार द्वारा कम खर्च में विद्युत विभाग से खेती में सिंचाई के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर रखे जाते थे परंतु 2018 में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना को पूर्णता बंद कर दिया था जिसके बाद से किसानों को अपनी सिंचाई में विद्युत की व्यवस्था के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ रही थी गरीब से गरीब किसान भी प्राइवेट ठेकेदारों से अपने निजी खर्च में ट्रांसफार्मर रखवा कर खेतों में सिंचाई का कार्य कर है जिसकी वजह से एक गरीब किसान को भी लगभग 1.5 लाख से दो लाख का खर्च कर ट्रांसफार्मर रखवाना पडता है जो एक गरीब किसान के लिए संभव नहीं है परंतु चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित के लिए एक सामाजिक कार्यक्रम में दोबारा से इस योजना को लागू करने और किसानों को कम लागत में सिंचाई के लिए विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही और दोबारा से सब्सिडी में ट्रांसफार्मर रखने की घोषणा भी की परंतु 1 से 2महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस योजना पर किसी भी तरह का कोई कार्य सरकार और विभाग की तरफ से नहीं किया गया जिसकी वजह से किसानों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जनप्रतिनिधि एक दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा, कांग्रेस सरकार पर योजना बंद करने का लगाया आरोप
शिवराज सरकार में इस योजना को लागू किया गया था जो 2018-19 में बंद कर दी गई जिस पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा उस समय मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ पर योजना को बंद करने का आरोप लगाया गया और अभी तक कांग्रेश को ही दोषी माना जाता है एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप के चलते किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका और मध्यम बरगी किसान आज भी अपने खेतों में ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं।

चुनावी वर्ष में की गई घोषणा, सिंचाई का समय निकला विभाग द्वारा नहीं की गई कोई भी समीक्षा
इस वर्ष के आखिर मैं विधानसभा चुनाव चुनाव होने की संभावना है जिसको लेकर प्रदेश के मुखिया जगह-जगह जाकर किसानों से लेकर आम गरीब परिवारों के लिए लोकलुभावन योजनाओं का की घोषणा कर रहे हैं जिसकी वजह से मध्यम और गरीब परिवारों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की घोषणा तो कर दी गई परंतु अभी तक किसी भी तरह का जमीनी स्तर पर कोई कार्य सामने नहीं आया वही विभागों द्वारा भी अभी तक इस योजना को लेकर किसी भी तरह की कोई सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली।

सिंचाई का समय निकला ,आखिर कब किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
जब हमने इस योजना को लेकर विभिन्न गांव जिनमे नरखेड़ा जागीर, महुआ खेड़ा बिललोची, डेगरा और मोतीगढ के किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सक्षम किसान नहीं है और 1.5 लाख से 2 लाख की लागत वाला ट्रांसफार्मर हम अपने खेत पर नहीं रखवा सकते हम सरकार की योजनाओं से अपने आप को लाभान्वित महसूस कर रहे थे और जब प्रदेश के मुखिया ने यह घोषणा की तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा हमने सोचा कि हम गरीब किसान भी सस्ते दामों में डी.पी रखवा कर अपने खेतों में समय पर सिंचाई कर सकते हैं परंतु सरकार की घोषणा और विभाग की नाकामी के चलते हमें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हमने ठेकेदार को हमारी योजना से संबंधित फाइल भी जमा करा दिए कि कब विभाग से इस योजना के लिए आवेदन जमा हो और हमें इस योजना का लाभ जल्दी मिल सके। परंतु न हीं सरकार की घोषणाएं जमीन पर काम करते दिख रही हैं और ना ही विभाग में बैठे अधिकारी हमारे हित के लिए कार्य कर रहे।

इनका कहना है-
मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित में अनेक फैसले लिए गए किसी भी योजना को लेकर उन्होंने जो भी घोषणा की है उसका लाभ जल्द से जल्द किसानों को मिलेगा कांग्रेस के शासन में यह सुविधा को बंद कर दिया गया था और फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में इस योजना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और मैं किसानों की बात माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने रखूंगा।
हरी सप्रे विधायक कुरवाई विधानसभा

हमारी सरकार तो 14 महीने ही चल सकी परन्तु विगत 17 वर्षों से भाजपा शासन कर रही है तो अभी तक क्यों किसानों के हित में फैसला नहीं ले पाई भाजपा का तो काम ही है भ्रष्टाचार करना। बड़े-बड़े ठेकेदारों से सांठगांठ होने के चक्कर में किसानों की बलि चढ़ा रही है भाजपा की सरकार । मुख्यमंत्री ने इस योजना को लेकर किसी भी तरह की विभागीय समीक्षा नहीं की फसलों की सिंचाई का समय निकलता जा रहा है और भाजपा की सरकार सोई हुई है भाजपा के शासन में गरीब मध्यम परिवार किसानों के हाल बेहाल हो चुके हैं महंगाई इतनी बढ़ गई है गरीब परिवारों का जीवन जीना दूभर हो गया है।
सुरेंद्र रघुवंशी किसान नेता एवं सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी।

इस योजना के संबंध में अभी तक हमारे विभाग में कोई जानकारी नहीं आई है अनुदान में ट्रांसफार्मर रखने की योजना कि अभी घोषणा ही हुई है लिखित तौर पर हमारे पास कोई भी पत्र नहीं आया है जैसे ही योजना के बारे में कोई जानकारी आती है तो हम किसानों को सूचित करेंगे।
सुशील समेले ए.ई.विद्युत विभाग सिरोंज।

Share:

विकास में धन नहीं आएगा आड़े, जारी रहेंगे निर्माण कार्य

Sat Jan 14 , 2023
जमरा गाजीपुर मार्ग निवारी नदी के पुल निर्माण का भूमिपूजन। बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य सतत रूप से रहेंगे जारी : मंत्री सिसोदिया गुना। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अपनी बमोरी विधानसभा में जमकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं जगह-जगह सड़कें, नाली, खड़ंजा, सीसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved