• img-fluid

    किसान और प्रशासन के बीच हुआ समझौता, मृतक के परिवार को 45 लाख, जांच के आदेश

  • October 04, 2021


    लखीमपुर खीरी। लखीमपुर में किसानों और प्रशासन (Farmer and the administration) के बीच हुई संयुक्त प्रेस वार्ता में यह तय हुआ है कि, 4 मृतकों के परिवार को 45-45 लाख रुपए दिये जायेंगे(45 lakhs to the family of the deceased)। इसके अलावा, परिवार के सदस्यों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस मामले में धारा 120 बी के तहत मुकदम्मा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले कि जांच कराई जाएगी।

    लखीमपुर में हिंसक झड़प के बाद प्रशासन और किसानों के बीच आखिरकार समझौता हो गया है। किसानों की मांगों में से कुछ मांगे मान ली गई है। वहीं पार्थिव शरीरों का आज ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।
    प्रशांत कुमार लॉ एंड आर्डर एडीजी औ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की करीब 20 मिनट के बाद बैठक के बाद यह फैसला लिया गया, इससे पहले लखनऊ आईजी रेंज और किसान नेताओं की कई दौर की वार्ता हुई थी।

    इस दौरान भारतिय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने लोगों को संबोधित कर कहा, यह दुखद घटना है किसानो के लिए, पुलिस प्रशासन ने भी बताया कि इस तरह की घटना पहली बार हुई।उन्होंने कहा , मंत्री के बेटे के ऊपर मुकदम्मा दर्ज हुआ है और उसमें मंत्री का नाम भी शामिल हैं। परिवार के लिए आर्थिक सहायता भी हुई है। 45 लाख रुपये अब तक 4 शहीदों को मिलेगा वहीं पांचवे मृतक को लेकर भी जल्द फैसला किया जाएगा।
    उन्होंने कहा , कोई भी वीडियो यदि आपके पास है तो आप साझा करें, क्योंकि मंत्री का अब पद भी जाएगा। अब पांच डोक्टरों के सामने पोस्टमार्टम होगा और कैमरे के सामने होगा। उसके बाद दाह संस्कार होगा जब तक हम यहीं रहेंगे। परिवार के साथ संयुक्त मोर्चे के लोग साथ खड़े हैं।

    Share:

    Gold Silver Price: जानिए बाजार में कितना हुआ सोने का दाम, उच्चतम स्तर से 9657 रुपये नीचे है कीमत

    Mon Oct 4 , 2021
    नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में मामूली बदलाव हुआ। एमसीएक्स पर सोना वायदा 46543 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी सपाट रही और इसकी कीमत 60530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved