img-fluid

भारत में अफगान एंबेसी ने राष्‍ट्रपति को सुनाई खरी-खोटी

August 16, 2021

आखिरकार जो अंदेशा था वहीं हुआ। अफगानिस्तान में करीब 20 साल से चल रही जंग पर पूरा पानी फिर गया, क्‍योंकि तालिबान के अफगानिस्तान (Taliban’s Afghanistan) के सभी शहरों में अपनी हुकूमत कर ली। यहां तक कि अफगानिस्तान ( Afghanistan) से कई बड़े नेता सहित आम लोग देश छोड़कर भाग निकले हैं और यह सिलसिला अभी चल रहा है। यहां तक कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी तक देश छोड़कर भाग निकले हैं।


अफगानिस्तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने से भारत में मौजूद भारतीय दूतावास ने उनको खूब खरी-खोटी सुनाई है। दूतावास ने कहा है कि गनी अपने गुंडों के साथ भाग गया है और अब सब दीवार पर अपना सिर पीट रहे हैं। अफगान एंबेंसी के आधिकारिक हैंडल से इस तरह के ट्वीट को देखकर लोग हैरान थे, हालांकि अब भारत में अफगान दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने साफ कर दिया है कि यह अकाउंट हैक हो गया है और इसका एक्सेस उनके पास नहीं है।



वहीं अफगान एंबेसी इंडिया के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा था कि “हम सभी दीवार में अपना सिर पीट रहे हैं। अशरफ गनी अपने गुंडों के साथ भाग गया है। उसने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। हम सभी से माफी मांगते हैं कि हमने इतने घटिया आदमी की सेवा की. अल्लाह ऐसे गद्दार को सजा दे। उसकी विरासत हमारे इतिहास पर धब्बा होगी।
विदित हो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो गया है। अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है।

Share:

कैरिबियाई देश हैती में भूंकप, 300 से ज्यादा की मौत

Mon Aug 16 , 2021
हैती। कैरिबियाई देश (Caribbean countries) हैती (Haiti) में आए भीषण भूकंप (Earthquake) में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 2000 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (American Geological Survey) के अनुसार भूकंप का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved