img-fluid

‘हीरामंडी’ से मशहूर हुई अभिनेत्री को फिर भी नहीं मिला फिल्‍मों में काम

  • March 30, 2025

    मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हीरामंडी’ (Hiramandi) ने अदिति राव (Aditi Rao) को उनकी गजगामिनी चाल के लिए खास पहचान दिलाई। अभिनेत्री की कई जानी मानी हस्तियों को साथ तुलना की जाने लगी। इतना होने के बावजूद भी अदिति को फिल्मों के लिए करना पड़ा संघर्ष। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)


    ‘हीरामंडी’ की सफलता रही बेअसर
    हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनर पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने अनुभवों का शेयर किया। फराह ने उनके ‘हीरामंडी’ फिल्म में गचगामिनी चाल से इंटरनेट पर सनसनी मचा देने वाली बात कही। इसपर अभिनेत्री ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें लगा कि फिल्म में बंपर सफलता से उनके पास काम की लाईन लगा जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वह सोच में पड़ गई थी, यह उनके लिए फिल्मों का सूखा जैसा अनुभव था। फराह ने मजाक में पूछा अच्छा तो इसी समय आपने शादी कर ली थी तो, अदिति ने कहा कि उन्होंने सिद्धार्थ से उसी दौरान पिछले साल शादी कर ली थी।

    एक नजर ‘हीरामंडी’ की ओर
    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हीरामंडी’ साल 2024 में रिलीज हुई थी। अदिति ने फिल्म में बिब्बोजान का किरादार निभाया था। फिल्म में 1940 के दशक में वैश्याओं और हीरामंडी की सांस्कृतिक वास्तविकता को दर्शाया गया था। इस फिल्म में अदिति के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, रिचा चढ्ढा, जैसे कई कलाकार मौजूद थे।

    अदिति राव का वर्कफ्रंट
    अभिनेत्री राव की फिल्मों की बात करें तो अदिति अपनी आगामी फिल्म रोमांटिक ड्रामा में नजर आने वाली हैं, जिसके शीर्षक की अभी घोषणा नहीं हुई है। इसमें वह अविनाश तिवारी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    Share:

    पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 की रखेंगे आधारशिला

    Sun Mar 30 , 2025
    रायपुर. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एनटीपीसी (NTPC) के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (power project) सीपत-3 (Sipat-3) का शिलान्यास करेंगे। इसकी शुरुआत के बाद सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 3,780 मेगावॉट हो जाएगी। इस परियोजना पर कुल 9,791 करोड़ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved