img-fluid

इलियाना डिक्रूज के फिटनेस ट्रेनर की बात सुन फूट-फूट कर रोने लगीं एक्ट्रेस, किया ये पोस्‍ट

November 19, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Bollywood actress Ileana D’Cruz) का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके ट्रेनर ने उन्हें कुछ ऐसी बातें कहीं कि उसे सुनने के बाद वह रो पड़ीं। अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें शेयर(Share photos of workout sessions) की हैं ,जिसमें वह पसीने में डूबी हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) की बातें और फोटो वायरल हो चुका है।

इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से जो अपनी सेल्फी शेयर की हैं, उसमें वह ह्वाइट-ब्लू आउटफिट (white-blue outfit) में दिख रही हैं। बालों में बन बनाएं वह मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। इस पहली सेल्फी को शेयर करते हुए उन्हें रेड हॉर्ट वाली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखती हैं, और मंथली मेंटेनैंस क्रू से थोड़ा ब्रेक लेने के बाद हम इस पर वापस आए। दूसरी सेल्फी में उनकी आंखें आंसू से भरे हैं और इसे शेयर करते हुए वह लिखती हैं- आज एक ऐसा पल था जो मैंने पहले कभी वर्कआउट के बाद नहीं लिया कभी फील नहीं किया औ मैं भावुक हो गई और थोड़ा रो भी दी।



इंस्टाग्राम पोस्ट में आखिरी फोटो में इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) ने अपने रोने का कारण बताया है। वह लिखती हैं -कारण? स्ट्रेचिंग और कूल-डाउन सेशन के आखिरी में जब ट्रेनर ने कहा कि अब अपने हाथों को अपनी तरफ रखों और बस खुद को गले लगा लो और अपने शरीर को थैंक्यू कहते हुए कहे यह आपके लिए काम करता है। इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) कहती हैं कि ट्रेनर की ये बाते उनके दिल को लग गई और उसका इतना गहरा असर हुआ कि वह रोने लगीं। ट्रेनर की ये बात उनके लिए अब तक का सबसे प्यारा एहसास देने वाला लगा। इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) अपनी बात ये कहते हुए खत्म करती हैं कि उनकी बातों को आजमाएं और देखें कि आप कैसा महसूस करते हैं।
इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) इन दिनों इलियाना बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर(body dysmorphic disorder) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। वह अक्सर इस बारें में सभी को जागरूक करती रहती हैं। हमेशा वह एक्टिव रहने के लिए जिम जाना, योग करना, डांस करती हैं ताकि वह हमेशा अपने आपको फिट रख सकें। इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में इलियाना ने बचपन में बॉडी शेम होने की बात कही थी। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था , ‘मुझे आज भी वो दिन याद हैं जैसे सब कल की ही बात हो। यह अजीब है क्योंकि ऐसी बातें आपको अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं। जब मैं 12 साल की थी, तभी से मैं बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही हूं। यह सब एक बुरे सपने की तरह है।’

Share:

यह महिला पत्रकार दुनिया को दिखा रही तालिबान का क्रूर चेहरा, लड़का बनकर की थी पढ़ाई

Fri Nov 19 , 2021
नई दिल्‍ली । तालिबानी साये में जी रहीं अफगानी महिलाओं की कहानियां कुछ साहसी महिला पत्रकारों के जरिए सामने आ रही हैं। काबुल से अमेरिका और नाटो की सेना के चले जाने के बाद देश में विदेशी पत्रकारों की मौजूदगी घटी है। मगर चंद स्थानीय महिला पत्रकार (female journalist) अपने देश में औरतों पर हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved