नई दिल्ली: किसी भी एक्टर का काम होता है हर हालत में अपने शॉट को बेहतरीन ढंग से पेश करना, फिर चाहे उन्हें कितनी भी परेशानी का सामना ही क्यों ना करना पड़े. टीवी शो ‘इमली’ (Imlie) की एक एक्ट्रेस ने भी यही किया. अपनी जान पर खेलकर उन्होंने शॉट को पूरा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
साड़ी में लगने वाली थी आग : टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में निगेटिव रोल निभाने वाली मालिनी यानी मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक शॉट देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के हाथ में एक बड़ी सी तस्वीर है जिस पर आग लगाई जा रही है. मयूरी थोड़ी डरी नजर आ रही हैं. इसी आग का एक हिस्सा मयूरी की साड़ी के पास भी पहुंच जाता है और वो ऐन मौके पर इस चिंगारी को देख लेती हैं और खुद को बचा लेती हैं.
ऐन मौके पर खुद को बचाया : मयूरी देशमुख ने (Mayuri Deshmukh) बड़ी ही सूझबूझ से खुद की जान बचाई. क्योंकि आग का कोई भी हिस्सा अगर उनकी साड़ी को छू जाता तो यह हादसा काफी बड़ा हो सकता था. लेकिन फैंस की दुआ से मयूरी आज सही सलामत हैं.
इमली सीरियल के बारे में : सीरियल ‘इमली’ (Imlie) इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में अपने प्रतिद्वंदी सीरियल्स को मात दे रहा है. कुछ महीनों पहले ही शुरू हुआ यह शो आज दर्शकों के दिलों में बस गया है और इसके हर किरदार को खूब प्यार मिल रहा है. वैसे तो यह सीरियल इमली नाम की लड़की की कहानी है जिसे सुम्बुल तौकीर निभा रही हैं, लेकिन मराठी अदाकारा मयूरी देशमुख भी इस सीरियल में लीड रोल में हैं.
पति ने किया था सुसाइड : सीरियल में मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) मालिनी का किरदार निभा रही हैं. मयूरी देशमुख असल जिंदगी में बेहद सादगी से रहती हैं. सीरियल में अपनी मोहक मुस्कान से सभी का दिल जीत लेने वाली मयूरी की जिंदगी में एक ऐसा दर्द आया था जिसने उन्हें झकझोर दिया था. बीते साल जुलाई के महीने में उनके पति और अभिनेता आशुतोष भाकरे ने सुसाइड कर ली थी. दोनों की शादी 20 जनवरी 2016 को हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved