स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोइन्का (Kirti Goenka) का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी (Mohena Kumari Singh) मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी मोहिना के भाई दिव्यांश सिंह (Divyansh Singh)रीवा ने सोशल मीडिया पर दी है।
दिव्यांश ने लिखा-‘ सबसे पहले ख़ुशी की बात तो ये कि मैं मामा बन गया। मेरी प्यारी बहन मोहेना और जीजा सुयश जी ने जीवन के एक नए आयाम में प्रवेश किया है, दोनों को मेरी ओर से हृदयतल से बधाई। मोहिना ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है, जिसकी शरारतों से अब घर की रौनक में चार चाँद लग जाएंगे।नव कोपल मेरे भांजे का स्वागत करिए और उसे ढेर सारा स्नेहाशीष प्रदान करिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved