• img-fluid

    Mohena Kumari Singh के घर गूंजी किलकारी, अभिनेत्री ने बेटे को दिया जन्म

  • April 17, 2022

    स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोइन्का (Kirti Goenka) का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी (Mohena Kumari Singh) मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के रूप में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी मोहिना के भाई दिव्यांश सिंह (Divyansh Singh)रीवा ने सोशल मीडिया पर दी है।

    दिव्यांश ने लिखा-‘ सबसे पहले ख़ुशी की बात तो ये कि मैं मामा बन गया। मेरी प्यारी बहन मोहेना और जीजा सुयश जी ने जीवन के एक नए आयाम में प्रवेश किया है, दोनों को मेरी ओर से हृदयतल से बधाई। मोहिना ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है, जिसकी शरारतों से अब घर की रौनक में चार चाँद लग जाएंगे।नव कोपल मेरे भांजे का स्वागत करिए और उसे ढेर सारा स्नेहाशीष प्रदान करिए।’



    वहीं मोहिना के माँ बनने की खबर सामने आते ही फैंस एवं सेलिब्रिटी उन्हें बधाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि मोहिना कुमारी सिंह ने अक्टूबर, 2019 में सुयश रावत संग शादी रचाई थी। अदाकारा ने शादी के साथ ही ग्लैमर वर्ल्ड को बाय-बाय कर दिया। हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिये अक्सर फैंस के साथ जुडी रहती हैं। शादी के 3 साल बाद ही अदाकारा ने मातृत्व की दुनिया में कदम रखा है और अपने पहले बच्चे के आने से मोहिना और उनका परिवार काफी खुश है।

    Share:

    'द कपिल शर्मा शो' पर फिल्‍म का प्रमोशन ना होने की KRK ने बताई ये वजह

    Sun Apr 17 , 2022
    अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर बिग बॉस 3 (bigg boss 3) के कंटेस्टेंट केआरके उर्फ़ कमाल राशिद खान (Contestant KRK aka Kamal Rashid Khan) एक बार फिर से अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं। अपने इस ट्वीट में केआरके ने हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स और केजीएफ 2 को कपिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved