img-fluid

निकाह के 2 महीने बाद एक्ट्रेस ने पति को दिया तलाक, 12 साल बाद फिर बनेगी दुल्हन

February 01, 2023

नई दिल्ली: सारा खान (Sara Khan) आजकल अपने कमबैक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. वह ‘1990’ फिल्म से वापसी को तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन शाहिद काजमी (Shahid Kazmi) कर रहे हैं. फिल्म में सारा के साथ अर्जुन मन्हास (Arjun Manhas) और मीर सरवर (Mir Sarwar) की भी एक्टिंग देखने को मिलेगी. अब सारा के प्रोफेशनल लाइफ के बाद उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है.

खबर है कि वह अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे ( Shantanu Raje) के संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शांतनु राजे पेशे से पायलट और एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. बता दें कि सारा खान दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में कंटेस्टेंट अली मर्चेंट संग शादी रचाई थी. हालांकि यह शादी दो महीने तक ही चली थी. घर बाहर आने के बाद सारा-अली मर्चेंट का तलाक हो गया था.


‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा करीब दो साल से शांतनु राजे को डेट कर रही हैं. वह अब अपने रिश्ते में आगे बढ़ना चाहती हैं इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला किया है. सारा के साथ को लेकर शांतनु भी काफी खुश हैं. सारा ने अपने कड़वे अतीत के बाद फिर से प्यार में पड़ने और जीवन को एक और मौका देने के बारे में बात की है. वहीं, शांतनु ने कहा कि दोनों के बीच असुरक्षा की कोई जगह नहीं है और वे अपने अतीत के बारे में कभी कुछ नहीं बोलते हैं. कपल इस साल अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने की योजना बना रहा है. वहीं दोनों के परिवार वाले भी होने वाली इस शादी से काफी खुश हैं.

Share:

पुणे-सोलापुर हाईवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत, 20 घायल

Wed Feb 1 , 2023
पुणे: महाराष्ट्र से एक भीषण सड़क (Maharashtra Road Accident) हादसे की खबर है. यहां पुणे सोलापुर नेशनल हाईवे (Pune Solapur National Highway Accident) पर एक बस और ट्रक (Bus Truck Collide in Maharashtra) के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. तेज रफ्तार लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई है. इस हादसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved