जबलपुर। ग्वारीघाट पुलिस ने नशीले इंजेक्शन का व्यापार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से छ दर्जन से अधिक इजेक्शन जब्त किए है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ग्वारीघाट ने बताया कि बीती रात लगभग 8 बजे सूचना मिली की नीरज विश्वकर्मा निवासी एमपीईबी रामपुर का नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के लिये रेतनाका आ रहा है । सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। रेतनाका कंचनपुर मुखबिर के बताये हुये हुलिये का व्यक्ति आते दिखा जिसे घेराबंद कर पकड लिया गया।
आरोपी ने नाम पूछने पर अपना नाम नीरज विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी एमपीईबी कालोनी रामपुर, गोरखपुर बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के कब्जे से पालिथीन में 35 नग पेकाबिल इंजेक्शन शीलबंद तथा 35 इंजेक्शन लीजोस्टिक कंपनी के लिये मिला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल एम पी 20 एम एच 5441 एवं 1 मोबाईल फोन बरामद कर धारा 5, 6, 9, 10 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को पकडऩे में उप निरीक्षक रितु उपाध्याय, आरक्ष राजेन्द्र, महिला आरक्षक पदमा , मुकेश कुमारी एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमनारायण सिंह, राधेश्याम दुबे, आरक्षक मुकुल गौतम, रंजीत यादव, की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved