3 महिलाओं के साथ लूट स्वीकारी
इंदौर। गुरुवार (Thursday) की दोपहर लसूड़िया थाना (Lasudia Police station) क्षेत्र में रिटायर्ड जज जेएस सेंगर (J S Sengar) की बहू आराधना सिंह (Aaradhna Singh) का पर्स लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों को पुलिस (Police) ने आज गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आराधना सिंह (Aaradhna Singh) ने अपना पर्स बचाने के लिए संघर्ष किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल (Hospital) में उपचाररत है।
कल लसूड़िया थाना क्षेत्र के पिपलिया कुमार चौराहे पर आराधना सिंह को तब लूटने की कोशिश की गई थी, जब वह बच्चों को लेने सत्यसाईं विद्या विहार स्कूल जा रही थी। बदमाशों ने पर्स (Purse) छीनने की कोशिश की, जिसमें आराधना गिर गई और उन्हें पसलियों सहित कॉलर बोन में गंभीर चोट आई है। बदमाश यहीं नहीं रुके थे। एलआईजी रिंग रोड पर शिक्षिका किरण देसाई (Kiran desai) और तुकोगंज में मनीषा गुप्ता (Manisha Gupta) के साथ भी यही वारदात की पुलिस ने मामले में आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पीसी सेठी नगर से राज (Raj) और एमआईजी से गंपू (Gampu) को पकड़ा है। उन्होंने पूछताछ में आराधना सिंह सहित शिक्षक किरण देसाई और किराना व्यापारी कुलदीप गुप्ता की पत्नी मनीषा के साथ लूट भी कबूल कर ली है। उन्होंने बताया है कि वे नशा करने के लिए यह लूट की वारदात कर रहे थे। पुलिस ने जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश चकमा देने की कोशिश में विफल हो गए और बदमाशों के हाथ-पैर में चोट भी आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved