img-fluid

दो नाबालिगाओं का अपहरण कर बंधक बनाकर दुराचार करने वाले आरोपी पकड़ाए

April 06, 2022

  • एक को तिलवारा से तो दूसरे को भोपाल से खींच लाई रांझी पुलिस

जबलपुर। रांझी क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिगों से दोस्ती कर उन्हें अपने झांसे में लेकर अपहरण बंधक बनाकर दुराचार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। वहीं किशोरियों को दस्तयाब कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने तिलवारा क्षेत्र से दबोचा तो दूसरे को भोपाल विदिशा रोड पकड़कर शहर लाया गया है।रांझी पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक महिने पहले थाना क्षेत्र निवासी परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 17 साल 8 माह वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गयी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, लगातार मुखबिरों को अलर्ट कर, नाबालिग को तलाश करने में जुटी रही। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत नाबालिग को युवक बिरजू यादव उम्र 23 वर्ष बंधक बनाकर रखा है और वह पेशे से ड्राइवरी करता है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर किशोरी को तिलवारा से दस्तयाब कर लिया। वहीं पुलिस को देखकर आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


दो साल से चल रहा था पे्रम प्रसंग
पकड़े गए आरोपी बिरजू यादव ने पुलिस को बताया कि उसका और नाबालिग का प्रेम प्रसंग करीब दो साल से चल रहा था। दोनों के बीच प्यार था लेकिन बाद में आरोपी को पता चला कि उसके विवाह के लिए लड़की पक्ष के लोग कभी तैयार नहीं होंगे। जिसके बाद उसने नाबालिग के अपहरण की योजना बना डाली। पुलिस पूछताछ मेंं ज्ञात हुआ कि दस्तयाब नाबालिग आठवीं तक पढ़ी है और पढ़ाई छूटने के बाद घर पर ही रहती थी। तो वहीं आरोपी बिरजू यादव ने नाबालिग का मोबाइल नंंबर लेकर उसे प्यार के झांसे में फंसा लिया था। बताया जाता है कि आरोपी के डर से ही परिजनों ने नाबालिग की पढ़ाई तक छुड़वा दी थी।

इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती भगा ले गया भोपाल
वहीं दूसरे मामले में रांझी के शारदा नगर क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी से भोपाल निवासी 24 वर्षीय गोलू पटेल ने इंस्टाग्राम में दोस्ती की। जिसके बाद दोनों में धीरे-धीरे जान पहचान बढऩे लगी और उसके बाद दोनों का प्रेम संबंध स्थापित हो गये। इसके करीब एक माह पूर्व गोलू भोपाल से जबलपुर आया और नाबालिगा को अपने साथ भोपाल भगा ले गया। जहां दोनों ने एक दूसरे से चुपके से शादी कर ली और फिर उसके बाद गोलू नागालिगा का दैहिक शोषण करता रहा। परिजनों की शिकायत पर आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस ने बीते दिवस भोपाल पहुंचकर विदिशा रोड शिवनगर से आरोपी गोलू पटेल व नाबालिगा को दस्तयाब किया और शहर लेकर पहुंची।

दो नाबालिगाओं का अपहरण कर बंधक बनाकर शरीरिक शोषण किये जाने की शिकायत आई थी। जिस पर बीते दिवस पुलिस ने एक आरोपी बिरजू यादव को तिलवारा क्षेत्र से तो दूसरे मामले के आरोपी गोलू पटेल को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
विजय परस्ते, टीआई रांझी

Share:

पत्रकारों से भिड़े पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, कहा- किराए के आदमी हो तुम

Wed Apr 6 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी तूफान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सहयोगी फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. फवाद चौधरी की बुधवार को पत्रकारों से बहस हो गई और उन्होंने जमकर जुबानी हमला बोला. इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved