• img-fluid

    महिला आरक्षक के खाते से 80 हजार की शाॅपिंग करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

  • November 12, 2022

    राजगढ़। भोजपुर थाना पुलिस (bhojpur police station) टीम ने मुखबिर की सूचना पर डेढ़ साल पहले भोजपुर थाना (Bhojpur Police Station) में पदस्थ महिला आरक्षक के बैंक खाता से साइबर फ्राॅड (cyber fraud) कर 80 हजार की शाॅपिंग करने वाले आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था।



    थानाप्रभारी प्रभात गौड़ ने शनिवार को बताया कि 25 फरवरी 2021 को थाना पदस्थ महिला आरक्षक सत्यभामा तोमर ने शिकायत आवेदन किया कि उसका खाता एक्सिस बैंक राजगढ़ में है, उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था, जिसकी लिमिट 80 हजार रुपए थी। बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उसके कार्ड से 80 हजार रुपए की शाॅपिंग की गई है। मिनी स्टेटमेंट निकालने पर पता लगा कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फ्लिपकार्ट एवं अमेजन से 80 हजार रुपए की शाॅपिंग की गई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66(डी)सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

    पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का इनाम घोषित किया गया। बिवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पारस राजपूत (20) साल निवासी करनविहार सुलेमान नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया।

    Share:

    PWD इंजीनियर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

    Sat Nov 12 , 2022
    भोपाल। राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) की टीम ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री (Engineer) को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe) किया है। बताया गया है कि आरोपित इंजीनियर ने ठेकेदार से 67 लाख रुपये के पेंडिंग बिल रिलीज करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved