नई दिल्ली (New Delhi)। नांगलोई (Nangloi) स्थित सूरजमल स्टेडियम के पास मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बवाल करने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। नांगलोई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभु दयाल (Nangloi police station in-charge Inspector Prabhu Dayal), एक अन्य इंस्पेक्टर नागनराम मीना और हेड कांस्टेबल मुकेश द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह स्पष्ट कहा गया है कि भीड़ को जुलूस आयोजक उकसा रहे थे, हालांकि पुलिस अब तक सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि बलवा करने के दौरान वहां हजारों लोग मौजूद थे। पुलिस सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों और दर्जनों वीडियो फुटेज के जरिए उन लोगों की पहचान करने में जुटी है।
रविवार शाम में भी कुछ लोगों ने नांगलोई थाने पर प्रदर्शन कर लौट रहे हिंदू संगठन के लोगों पर पथराव किया था, लेकिन इलाके में मौजूद पुलिस बल ने उनपर कार्रवाई कर मामले को शांत करा दिया था। पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार को ताजिया जुलूस के दौरान हुए हंगामें में पुलिस ने अभी तक सौ के करीब लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें ताजिया आयोजक भी शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि पूरी तरह से संलिप्तता पाए गए लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। अभी भी नांगलोई इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती है। अभी तक चिन्हित किए गए ज्यादातर आरोपी अमन विहार, प्रेम नगर और किराड़ी के रहने वाले हैं।
पुलिस इन लोगों से पूछताछ करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। ज्यादातर लोग अपने घरों से गायब हैं। पुलिस का कहना है कि उनलोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो सीसीटीवी कैमरे और वीडियो फुटेज में किसी पर हमला करते या फिर घातक हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved