img-fluid

लोडेड पिस्टल लेकर वारदात को अंजाम देने निकला आरोपी पकड़ाया

April 30, 2022

  • चरगवां पुलिस की कार्रवाई, पिस्टल व दो कारतूस बरामद

जबलपुर। किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लोडेड पिस्टल लेकर बाईक से निकले बदमाश को चरगवां पुलिस ने डुंगरिया खदान के समीप धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास एक पल्सर मोटर साइकिल व पिस्टल सहित दो कारतूस बरामद करते हुए उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चरगवां टीआई विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गंगई से एक 25 से 30 साल का लड़का हल्के गुलाबी कलर की टीशर्ट एवं आसमानी कलर का जींस पहने एक लाल रंग की गाड़ी से अपनी कमर में लोडेड पिस्टल खोसकर कोई घटना घटित करने के लिए ग्राम डुंगरिया तरफ गया है। सूचना पर डुंगरिया में खदान के पास दबिश दी गई। जहां मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिया का युवक लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर दिखा जो पुलिस का वाहन देखकर पल्सर मोटर साइकिल से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।


नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगई थाना चरगवां का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर कमर में वायें तरफ पिस्टल खोंसे मिला। पिस्टल की मैग्जीन चैक करने पर 2 कारतूस लोड मिले। आरोपी नीरज उपाध्याय ने उक्त पिस्टल एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ पर बताया कि लगभग 01 वर्ष पहले बैतूल में रहकर ढाबा में काम करता था वहां ढाबा में खाना खाने वाले राजेश चौबे नाम के लड़के से पिस्टल 18000 रूपये तथा 02 कारतूस 500 रूपये खरीदा था। जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी नीरज उपाध्याय से एक पिस्टल एंव 2 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमंाक एमपी 20 एमपी 2567 एवं एंड्राइड मोबाईल सेमलंग कम्पनी का जप्त करते हुये आरोपी नीरज उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगई के विरूद्ध आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

Share:

ढ़ाई करोड़ की शासकीय जमीन कब्जा मुक्त

Sat Apr 30 , 2022
टेमर में प्रशासनिक कार्रवाई, स्कूल की जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा जबलपुर। डुमना रोड स्थित ग्राम टेमर में स्कूल को आवंटित की गई 12 हजार वर्ग फिट की शासकीय भूमि पर बाउंड्रीबाल बनाकर उस पर कमरा बनाकर किये गये कब्जे को शनिवार को प्रशासनिक टीम ने ननि अमले के साथ मिलकर जमींदोज कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved