जबलपुर। मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैड के पास पत्रकार वाजिद खान पर रिवाल्वर की बट और चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। दो दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं पत्रकार वाजिद खान के मामले के बाद ही अपने साथियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी कासिमुद्दीन कुरैशी के विरुद्ध अधारताल थाने में भी एक अधिवक्ता द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कासिमुद्दीन कुरैशी आदतन अपराधी है। जिस पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। इसके बावजूद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही पूर्ण रवैया अपना रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved