• img-fluid

    घर में अंग्रेजी शराब का स्टॉक कर आरोपी कर रहे थे Home Delivery

  • September 10, 2021

    • तिलवारा पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई, एक लाख से अधिक की शराब बरामद

    जबलपुर। तिलवारा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों द्वारा घर में शराब का स्टॉक जमा कर लोगों को होम डिलेवरी की जा रही थी। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक लाख रूपये कीमत से अधिक की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
    जानकारी अनुसार बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गणेश मैदान तिलवारा के पास नीरज श्रीवास्तव अपने किराये के मकान मे अवैध रूप से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब जमा कर होम डिलेवरी कर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने योजनबद्ध तरीके से मौके पर दबिश दी। जहां नीरज श्रीवास्तव अपने छोटे भाई आशीष श्रीवास्तव के साथ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


    अंग्रेजी शराब का जखीरा
    तलाशी लेने पर पुलिस को घर से 3 कार्टून में 32 बॉटल रायल स्टेग, 1 कार्टून में 12 बॉटल ब्लडंर प्राईड, 1 कार्टून में 9 बॉडल 100 वाईपर, 1 कार्टून में 8 बॉटल मैकडावल 1 व्हिस्की, 1 कार्टून में 7 बॉटल टीचर हाईलैण्ड, 1 कार्टून में 4 बॉटल मैकडावल न. 1 रम, 1 कार्टून में 3 बॉटल वैट 69, 4 बॉटल ओल्ड मंग, 3 बाटल ब्लैक डॉग सिनेटरी अवैध रूप से रखी मिली। दोनों आरोपियेां से 16 कार्टूनो में 82 बॉटल अंग्रेंजी शराब जब्त कर नगद 52 हजार 400 रूपये जब्त किए हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी तिलवारा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार सैयाम के नेतत्व में सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अशेाक, सच्चिदानंद, रमेश, प्रवीण, हरीश, हरि सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    बस स्टैण्ड के पास सटोरिये लिख रहे थे सट्टा-पट्टी

    Fri Sep 10 , 2021
    कुण्डम पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार जबलपुर। कुण्डम पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास मोबाईल पर सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और मोबाईल जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि मुखबिर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved