मंदसौर। पीपलियामंडी पुलिस (Pipliyamandi Police) को एक चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। ये तस्कर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर बड़ी मात्रा में चरस की तस्करी (smuggling of charas) कर रहा था। लेकिन पुलिस ने इसे धरदबोचा। हालांकि मौके से इसका साथी मोटरसाइकिल के साथ भागने में सफल गया । जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पिपलिया मंडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 5 सितंबर को चरस तस्करी को लेकर मुखबिर सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने हाईवे पर स्थित पिपलिया मंडी चौपाटी के यहां नाकाबंदी की । तभी मंदसौर तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने प्रयास किया तो पीछे बैठा एक आरोपी नीचे गिर गया।
जिसके पास मौजूद थैले की पुलिस ने छानबीन की तो उसमे से 3 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने मंदसौर के खानपुरा निवासी सत्यनारायण उर्फ बंटी पिता सूरजमल ब्रिजवानी को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने फरार हुए साथी का नाम मुबारिक निवासी खानपुरा मंदसौर होने की जानकारी दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पर धारा 8/20 NDPS एक्ट में मामला दर्ज के कर लिया है। वही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved