• img-fluid

    हत्या के आरोपी भी कर रहे हैं ड्रग्स का कारोबार

  • December 16, 2024

    इन्दौर। शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में अपराधी भी ड्रग्स के कारोबार में लग गए हैं। कल फिर मंदसौर का एक हत्या आरोपी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। शहर में पिछले कुछ समय से लगभग हर थाना क्षेत्र में ड्रग्स तस्कर सक्रिय है। पिछले कुछ माह में क्राइम ब्रांच ने इन्दौर में ही एक दर्जन से अधिक ड्रग्स पैडलरों को पकड़ चुकी है। इनके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। कल क्राइम ब्रांच ने मंदसौर से आए शरीफ पिता रियाज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 48 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है।


    उसके खिलाफ मंदसौर में हत्या और छेड़छाड़ के दो मामले पहले से ही दर्ज है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बार पुलिस ने 50 से अधिक पैडलरों को पकडा़ है। इनमें से 80 प्रतिशत का पहले ही दो और उससे अधिक केस दर्ज है, जो यह बताता है कि पुराने अपराधी ड्रग्स के धंधे में उतर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शहर में नाबालिग हत्या, चोरी, डकैती में तो पकड़ा ही रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में ड्रग्स के कारोबार में भी लिप्त नजर आने लगे हैं। हालांकि पुलिस अब अभियान चलाकर ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार कर रही है। इतना ही नहीं यह ड्रग्स पेडलर स्कूलों के आसपास भी मंडराते नजर आते हैं और छात्रों को ड्रग्स सप्लाय करते हैं।

    Share:

    इन्दौर में पाकिस्तान से युद्ध लड़ चुके सैनिक की दुर्घटना में मौत

    Mon Dec 16 , 2024
    इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र में कल रात एक भूतपूर्व सैनिक को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि वह पाकिस्तान से युद्ध लड़ चुका था। घटना भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी के मुख्य द्वार पर हुई। मृतक का नाम पर्वतसिंह पिता रामसिंह हटीले (73) निवासी श्रीकृष्ण वाटिका छोटा बांगड़दा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved