img-fluid

बैंक धोखाधड़ी के आरोपी को अदालत ने मान लिया था मृत, 20 साल बाद हुआ गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

August 06, 2024

हैदराबाद। सीबीआई (CBI) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो बीते 20 वर्षों (20 Years) से फरार था और यहां तक कि उसे अदालत (Court) ने मृत (Dead) भी घोषित कर दिया था, लेकिन आखिरकार वह सीबीआई के हत्थे चढ़ ही गया। आरोपी की पहचान वी चालापति राव के रूप में हुई है, जो 20 साल पहले एसबीआई बैंक में धोखाधड़ी (Bank Fraud) का आरोपी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए ही उसने अपनी मौत का झूठा नाटक रचा और साथ ही अपनी पहचान बदल-बदलकर अलग-अलग जगहों पर रहा। हालांकि वह सीबीआई से नहीं बच सका।

सीबीआई ने मई 2002 को चालापति राव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चालापति राव हैदराबाद स्थित एसबीआई शाखा में काम करता था। चालापति पर आरोप था कि उसने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के नाम पर बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक दुकान के फर्जी कोटेशन और फर्जी वेतन प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से 50 लाख रुपये की ठगी की। सीबीआई ने 31 दिसंबर 2004 को चालापति के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इसी दौरान चालापति फरार हो गया। चालापति की पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई और फिर फरार आरोपी को मृत घोषित कर सिविल कोर्ट में अपील की। सिविल कोर्ट ने भी आरोपी को मृत मान लिया और आदेश पारित कर दिया। हालांकि आरोपी जिंदा था और सीबीआई से बचने के लिए वह लगातार अपनी पहचान और ठिकानों को बदलता रहा।


आरोपी ने फरारी के दौरान न सिर्फ अपनी पहचान बदली बल्कि दूसरी शादी भी कर ली। आरोपी ने अपने आधार कार्ड समेत सभी पहचान पत्र फर्जी बनवा लिए। फरारी के दौरान आरोपी तमिलनाडु के सलेम भाग गया था और वहीं पर उसने दूसरी शादी की। हालांकि साल 2014 में वह सलेम छोड़कर भोपाल पहुंच गया। भोपाल में कुछ समय बिताने के बाद वह उत्तराखंड के रुद्रपुर शिफ्ट हो गया था। सीबीआई को आरोपी के रुद्रपुर में होने का पता चला, लेकिन जब तक सीबीआई उस तक पहुंचती, वह रुद्रपुर छोड़कर भाग गया। बाद में सीबीआई को पता चला कि वह औरंगाबाद के वेरुल गांव में एक आश्रम में रहा। दिसंबर 2021 में उसने आश्रम भी छोड़ दिया और कथित तौर पर आश्रम में भी 70 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी राजस्थान के भरतपुर चला गया और फिर भरतपुर छोड़कर अपने एक शिष्य के साथ तिरुनेलवेली चला गया। आरोपी समुद्री रास्ते से श्रीलंका भागने की तैयारी कर रहा था। सीबीआई ने चार अगस्त को तिरुनेलवेली के नरसिंगनल्लूर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 16 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share:

सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी ने पूछी सरकार की विदेश नीति की दिशा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा (Violence) का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। इस बीच, भारत में मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) हुई। इस दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved