भोपाल। आज उच्च न्यायालय (high Court) मे सुनवाई के दौरान प्रदेश के बहु चर्चित संजय ठाकरे हत्त्या कांड (Much talked about Sanjay Thackeray murder case) के मुल्जिम किशोर पटेल सरपंच पति, कमलेश वर्मा, सोनू, राहुल चौधरी, राजकुमार चौहान, कमल पटेल, वीरेंद्र चौधरी, विनय पांडे, राहुल मिशाल, व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक न्यायमूर्ति एस ए धर्माधिकारी एवम न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा के न्यायालय मे उपस्थित रहे।
ज्ञात रहे राहुल चौधरी को छोड़ अन्य आरोपी पिछली पेशी पर वारंट के बाद भी न्यायालय मे उपस्थित नही होने से कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी। फरियादी विनोद ठाकरे की और से पैरवी मनोहर सिंह चौहान कर रहे है। प्रकरण मे आगामी तारीख 28 नवंबर को होगी। आरोपियों को हर बार हाई कोर्ट मे हाजिर होना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved