जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्रातंर्गत शोभापुर देशी कलारी में बीती रात कुछ बदमाशों ने सुअरमार बम चलाये, जिससे कलारी में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहीं बाईक सवार आरोपी गालीगलौज करते हुए मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बम के अवशेष बरामद करते हुए विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि शोभापुर कलारी में पुराने विवाद को लेकर अधारताल संजयनगर निवासी सोनू ठाकुर ने अपने साथी के साथ मिलकर बीती रात दो सुअरमार बम कलारी में फेंके, जो कि लोहे के गेटे से टकराये है। बताया जा रहा है कि सोनू ठाकुर दो दिन पूर्व उक्त कलारी में शराब लेने गया था, जहां पैसों को लेकर उसकी कुछ कहासुनी हुई थी, जिस पर उसने देख लेने की धमकी दी थी। इसी बात को लेकर बीती रात सोनू ठाकुर अपने साथियों के साथ दो बाईकों से कलारी पहुंचा और बम चला दिये, उक्त वारदात में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।ड्ड
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved