img-fluid

हवालात से फरार हुआ मुलजिम बेसुराग, दो टीमें तलाश में जुटी

August 17, 2022

  • लास्ट लोकेशन धमर्रा गांव में मिली, एक व्यक्ति से दो सौ रुपए उधार लिए

भोपाल। गुनगा थाने की हवालात से कुंदी खोलकर फरार हुआ मुलजिम 24 घंअे बाद भी बेसुराग है। थाने की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। टीआई रमेश राय ने बताया कि आरोपी की लास्ट लोकेशन धमर्रा गांव में ट्रेस की गई थी। वहां उसने एक परिचित से दो सौ रुपए उधार भी लिए हैं। थाना प्रभारी का दावा है कि जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक एसआई और एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।
थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गत शनिवार-रविवार की रात घर से बगैर बताए लापता हो गई थी। बाद में उसे विदिशा से बरामद किया गया था। इस मामले में किशोरी का अपहरण करने वाले विदिशा निवासी रवि अहिरवार (22) के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सोमवार-मंगलवार की रात पुलिस ने रवि अहिरवार को विदिशा से हिरासत में लिया और थाने लेकर आए। मंगलवार सुबह करीब सात बजे आरोपी को थाने की हवालात में बिठाया गया था। बाहर उसकी गिरफ्तारी को लेकर लिखापढ़ी चल रही थी। उसे कु छ देर बाद ही बाहर निकलना था, इसलिए पुलिस ने हवालात में ताला नहीं लगाया था। पुलिसकर्मी जब लिखापढ़ी कर रहे थे, तभी आरोपी ने मौका पाकर हवालात की कुं दी सरकाई और दरवाजा खोलकर भाग निकला। अधिकारियों को जब इसका पता चला तो मामले की जांच कर रहे एसआई राजेंद्र रघुवंशी और आरक्षक विष्णु तोमर को सस्पेंड कर दिया। हिरासत से फ रार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।



अवैध चावल गौदाम पर छापा मारने पहुंची टीम खाली हाथ लौटी
बैरसिया के सुहाया गांव में चांद नाम के व्यक्ति द्वारा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अवैध रूप से खरीदा चावल बड़ी संख्या में स्टॉक कर रखा था। ऐसी सूचना मंगलवार की दोपहर को एसडीओपी बैरसिया केके वर्मा को मिली थी। सूचना के बाद में वर्मा ने बैरसिया थाने के एसआई दिलीप जायसवाल व अन्य के साथ एक टीम बनाई। गुपचुप तरीके से सुहाया गांव में स्थित चांद के संभावित गोदाम में छापा मारा। एसडीओपी केके वर्मा ने बताया सूचना पर टीम के साथ वह स्वयं कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। हालांकि वहां कुछ मिला नहीं।

Share:

सूरमा के बतोले

Wed Aug 17 , 2022
विजय मनोहर तिवारी का नाम ज़हन में आते ही उनके तीन किरदार नुमायां होते हैं। पहले किरदार में ये हमे ज़हीन तरीन सहाफी (पत्रकार) के रूप में नजऱ आते हैं, जिसकी खबरों और ज़बान पे गहरी पकड़ रही है। इनका दूसरा किरदार है सूबे का बहुत सजग सूचना आयुक्त होना। इनका तीसरा और सबसे अहम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved