भोपाल। गुनगा थाने की हवालात से कुंदी खोलकर फरार हुआ मुलजिम 24 घंअे बाद भी बेसुराग है। थाने की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। टीआई रमेश राय ने बताया कि आरोपी की लास्ट लोकेशन धमर्रा गांव में ट्रेस की गई थी। वहां उसने एक परिचित से दो सौ रुपए उधार भी लिए हैं। थाना प्रभारी का दावा है कि जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक एसआई और एक आरक्षक को सस्पेंड किया गया है।
थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गत शनिवार-रविवार की रात घर से बगैर बताए लापता हो गई थी। बाद में उसे विदिशा से बरामद किया गया था। इस मामले में किशोरी का अपहरण करने वाले विदिशा निवासी रवि अहिरवार (22) के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सोमवार-मंगलवार की रात पुलिस ने रवि अहिरवार को विदिशा से हिरासत में लिया और थाने लेकर आए। मंगलवार सुबह करीब सात बजे आरोपी को थाने की हवालात में बिठाया गया था। बाहर उसकी गिरफ्तारी को लेकर लिखापढ़ी चल रही थी। उसे कु छ देर बाद ही बाहर निकलना था, इसलिए पुलिस ने हवालात में ताला नहीं लगाया था। पुलिसकर्मी जब लिखापढ़ी कर रहे थे, तभी आरोपी ने मौका पाकर हवालात की कुं दी सरकाई और दरवाजा खोलकर भाग निकला। अधिकारियों को जब इसका पता चला तो मामले की जांच कर रहे एसआई राजेंद्र रघुवंशी और आरक्षक विष्णु तोमर को सस्पेंड कर दिया। हिरासत से फ रार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved