• img-fluid

    दर्दनाक था हादसा… अनियंत्रित होकर बस घुसी मकान में, पिता पुत्र की हुई मौके पर मौत

  • January 21, 2023

    विदिशा। अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब सागर की तरफ से आ रही एक बस मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी। हादसे में पिता.पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया और भी लोगों को चोटें आई हैं। विदिशा के चक पाटनी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें बारात की बस वापस होशंगाबाद जा रही थी इसी दौरान चक पाटनी के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारात की बस अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। हादसे में बाइक सवार पिता.पुत्र की मौत हो गई।


    घायल जिला अस्पताल में भर्ती
    ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घर में मौजूद कई लोगों को चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी समीर यादव एसडीएम, गोपाल वर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में जहां बाइक पर सवार रवि और उनके पिता उधम सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आईं है। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

    बस मैं 40 लोग थे सवार
    बारातियों ने बताया कि गौड़ समाज की बारात होशंगाबाद से बीना गई थी। सुबह वापस होशंगाबाद जा रही थी। लौटते समय चक पाटनी के पास में हादसे का शिकार हो गई। बस में लगभग 40 लोग थे। उनको सामान्य चोटें आईं हैं। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रशासन ने बाद में बारातियों को होशंगाबाद तक पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम कराया। कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है।

    Share:

    चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे

    Sat Jan 21 , 2023
    नसरुल्लागंज। लगातार आए दिन आसपास के क्षेत्रों में अपनी जरूरतों के लिए चोरी करने के लिए गिरोह सक्रिय है जिसे पुलिस की सक्रियता से सलाखों के पीछे पहुंचाने में देर नहीं लग रही है घटना तहसील के समीप ग्राम बोरखेड़ा दुबे इंडस्ट्रीज में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, एक आरोपी को थी डीजे बजाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved