जबलपुर। बरगी थाना पुलिस को के्रटा कार से अवैध शराब का परिवहन करते दो आरोपियों को गिर$फ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार बीती देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी टोला तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1070 में छोटू माली तथा आशीष प्यासी नाम के व्यक्ति कार में भारी मात्रा में शराब लोड कर बेचने के लिए बरगी तरफ जा रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रामूजी वाटर पार्क के पास मेन रोड मुकनवारा में घेराबंदी की गई, वाहन चैकिंग दौरान कुछ समय बाद मुखबिर के बताये नम्बर की क्रेटा कार सिवनी टोला तरफ से आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया कार चालक तेजी से कार को भगाने का प्रयास किया।
घेराबंदी कर कार रोककर दो लोगों को पकड़ा गया। नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम संजय उर्फ छोटू माली उम्र 28 वर्ष निवासी बायपास बरगी एवं कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष उर्फ अस्सू प्यासी उम्र 38 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी थाना कोतवाली बताया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में 5 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 5 पेटी देशी मसाला शराब रखी मिली। जिन्हें खोलकर देखने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 500 पाव देशी शराब कीमती लगभग 18 हजार रूपये की रखे मिले, उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर सरफराज निवासी जबलपुर की के्रटा कार क्रमांक एमपी 20 सीके 1070 मांग कर ले जाना एवं हर्रई से शराब लोड कर बरगी लाना बताया।
फरार था आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी संजय उर्फ छोटू माली थाना बरगी के 2 अपराधों में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दोनों प्रकरणों में 5-5 हजार रूपये का नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी बरगीश्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में, सहायक उप निरीक्षक रवि सिंह परिहार, आरक्षक अरविंद सनोडिया, अनुज बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved