• img-fluid

    अतिथि बनकर आए साधु की घिनौनी करतूत पुलिस की नजर से बच नहीं पाया, गिरफ्तार

  • November 10, 2022

    इंदौर।  एक साधु (Sadhus) की गंदी करतूत ( dirty deeds) के बाद उसे पुलिस (police) ने आश्रम से गिरफ्तार (arrested) किया था। आरोप है कि उसने मासूम बच्चे (innocent children) के साथ आयोजन में गंदी हरकत करने की कोशिश की। बच्चा उसके चंगुल से छूटकर भागा और शोर मचाया तो साधु भी वहां से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने जैसे-तैसे उसे ढूंढ निकाला।


    छत्रीपुरा थाने (Chhatripura police station) में 9 साल के एक बच्चे के परिजन की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई। आरोप है कि सिलावटपुरा (Silavatpura) में महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaxmi temple) में अन्नकूट (Annakoot) के आयोजन के दौरान इस साधु को भी बच्चे के रिश्तेदार ने अतिथि के रूप में बुलाया था। आयोजन में बच्चा प्रसाद लेने पहुंचा तो साधु ने एक कमरे में उसके साथ हरकत करना शुरू कर दी। बच्चा साधु के चंगुल से छूटकर भागा और परिजन को यह बात बताई। परिजन साधु को मौके से पकड़ें इससे पहले वह भी वहां से निकल गया और एक आश्रम में जाकर छुप गया। जानकारी टीआई पवन सिंघल तक पहुंची तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थानेदार नीलमणि, मनोहर सहित पुलिस टीम को उसके पीछे लगाया, जिसके बाद साधु को आश्रम से गिरफ्तार किया। साधु का नाम 53 वर्षीय परमात्मा दास पिता रामदास त्यागी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश सुभाष बनखंडी देहरादून (उत्तराखंड) है। पुलिस उसे समय पर गिरफ्तार नहीं करती तो वह ऋषिकेश भाग जाता। आज पुलिस उसका मेडिकल कराकर जेल पहुंचाएगी। उस पर पॉक्सो एक्ट सहित अप्राकृतिक कृत्य का प्रयास करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

    Share:

    आर्मी चीफ की नियुक्ति पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने कठपुतली, लंदन में बैठा ये व्यक्ति लेगा निर्णय

    Thu Nov 10 , 2022
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री लंदन की गलियों में घूम रहे हैं. PM शहबाज शरीफ शर्म अल-शेख में चल रही UN क्लाइमेट समिट के बाद सीधे अपने बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पास जा पहुंचे हैं. पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज़ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved