• img-fluid

    60 दिन पुरानी मोहन सरकार ने कई अफसरों को लूप लाइन में भेजने के साथ अब 46 नेताओं को भी बैठा दिया घर… विवादित रेरा अध्यक्ष की भी कर दी छुट्टी, प्राधिकरण से बंसल भी हटे

  • February 15, 2024

    • रियल इस्टेट कारोबारी भी इस फैसले से खुश, प्राधिकरण की बागडोर अब संभागायुक्त संभालेंगे, लोकसभा चुनाव बाद ही अब नई नियुक्तियोंं की संभावना

    इंदौर/उज्जैन। 60 दिन पुरानी डॉ. मोहन यादव सरकार जहां कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है तो दूसरी तरफ शिवराज के वक्त ताकतवर रहे कई अफसरों को लूप लाइन में डाला जा रहा है। वहीं अब एक साथ 46 नेताओं को भी घर बैठा दिया, जो निगम मंडल, प्राधिकरण में काबिज थे। इस सूची में एक और महत्वपूर्ण नाम रेरा अध्यक्ष एपी श्रीवास्तव का भी शामिल है। उनकी भी छुट्टी कर दी गई, जिससे रियल इस्टेट कारोबारियों ने भी राहत की सांस लेते हुए खुशी जाहिर की है। उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल को भी हटा दिया गया है। अब संभागायुक्त संभालेंगे यह जिम्मेदारी। सूत्रों का कहना है कि अब लोकसभा चुनाव बाद ही ये नियुक्तियां होंगी।


    बीते कई दिनों से यह भी सुगबुगाहट चल रही थी कि पूर्व की शिवराज सरकार ने जिन निगम मंडल और प्राधिकरणों में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर रखी थी उन्हें भी हटाया जाएगा, जिसमें युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे भी शामिल हैं। कल शाम 46 की सूची जारी हुई, जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष श्री बंसल भी चपेट में आए। दरअसल 60 दिन पुरानी डॉ. मोहन यादव सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले तो ले ही रही है, वहीं सख्ती से शासन-प्रशासन में गुड गवर्नेंस के चलते जहां पिछले दिनों कदाचरण या लापरवाही के मामले में कलेक्टर-एसपी सहित बड़े अधिकारियों पर गाज गिराई। वहीं कई अफसरों को लूप लाइन में भी भेज दिया। इसी कड़ी में निगम, मंडल, प्राधिकरण बोर्ड और आयोग में पदस्थ भाजपा के ही नेताओं को भी घर बैठाया है। इस सूची में एक नाम मध्यप्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा का भी शामिल है, जिसके अध्यक्ष अजीत प्रकाश श्रीवास्तव की भी छुट्टी कर दी गई। दरअसल श्री श्रीवास्तव रेरा कानूनों के अलावा रियल इस्टेट के प्रोजेक्टों को फिजुल कारणों से भी अटका रहे थे। यहां तक कि स्टाम्प ड्यूटी की गणना करने, नगर तथा ग्राम निवेश या अन्य द्वारा दी गई अनुमतियों को जांचने के साथ-साथ रजिस्ट्रियों की भी समीक्षा करने लगे। पिछले दिनों रियल इस्टेट कारोबारियों की सर्वोच्च संस्था क्रेडाई के पदाधिकारियों की जो बैठक विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ हुई थी उसमें भी रेरा की अड़ंगेबाजी का जिक्र कारोबारियों ने किया, जिस पर मंत्री ने भी सहमति जताई और स्पष्ट कहा कि रेरा के दायरे में ये अन्य बातें नहीं आती हैं, जिसके चलते प्रोजेक्टों की अनुमतियां रोकी जा रही है। विभागीय मंत्री की नाराजगी और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेरा अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव की भी छुट्टी कर दी, जिसके चलते रियल इस्टेट कारोबारियों ने भी खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि सैंकड़ों प्रोजेक्ट बीते कई समय से रेरा अनुमति ना मिलने के चलते लम्बित पड़े हैं। जबकि डेढ़ साल से रियल इस्टेट कारोबार तेज गति से चल रहा है और इस तरह की अड़ंगेबाजी से जहां प्रोजेक्टों में विलंब होता है, वहीं बाहर से आने वाले निवेशक, उद्योगपति भी घबराते हैं।

    Share:

    नदी में मछली पकड़ने गए युवक पर खूनी शार्क ने किया अटैक, पैर गंवाने की आई नौबत

    Thu Feb 15 , 2024
    पालघर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में पालघर (palghar) जिले के मनोर में हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां वैतरणा नदी (Vaitarna River) में मछली (Fish) पकड़ने गए एक आदिवासी व्यक्ति (tribal person) पर विशालकाय शार्क (giant shark) ने हमला कर दिया। शार्क ने उसके पैर का निचला हिस्सा पकड़ लिया और काट खाया। इस हमले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved