इंदौर। केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कल इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर के तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग का हवाई निरीक्षण किया और एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री सहित एनएचआई के अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें पूर्वी रिंग रोड का उलझा मसला भी जहां लगभग सुलझ गया और नेशनल हाईवे ही इसका निर्माण करेगा। 25 फीसदी भूमि अधिग्रहण की राशि अवश्य राज्य शासन को वहन करना होगी। 32 किलोमीटर का जो इंदौर बायपास है उसका पहली बार कायाकल्प किया जाएगा। पूरे मार्ग का डामरीकरण और सौंदर्यीकरण होने के साथ जो संकरे बोगदे हैं उन्हें भी चौड़ा और बेहतर करने के कार्य की सैद्धांतिक मंजूरी केन्द्रीय मंत्री ने कल दी।
एयरपोर्ट इंदौर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडक़री एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इन्दौर संभाग में राष्ट्रीय राजमार्गों के चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली गई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार सिंह और इन्दौर के परियोजना निदेशक सुमेश बांजल द्वारा निर्माण कार्यों का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में बताया गया कि इंदौर शहर के स्थानीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर आवागमन की सुगमता हेतु एम.आर.-10 जंक्शन, बेस्ट प्राइस पर एक 6 लेन का 3 लेयर फ्लायओवर एवं अर्जुन बड़ोदा, रालामंडल पर अण्डरपास के कार्य प्रगतिरत हैं, जिनके पूर्ण होने के पश्चात इन्दौर शहरी क्षेत्र में आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही इन्दौर-देवास एनएच-52 पर देवास जंक्शन पर स्थित रसलपुर 6 लेन फ्लायआवेर का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इन फ्लायओवर एवं अण्डरपास के निर्माण से ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी एवं इंदौर शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन सुरक्षित होगा।
जानकारी दी गई कि इंदौर-खलघाट राजमार्ग के बाकानेर घाट (ब्लैक स्पाट) पर सुरक्षा पहलुओं को देखते हुए सडक़ ज्यामिति को उन्नत करने हेतु 8.87 किलोमीटर लम्बाई में मार्ग निर्माण कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर लिया गया है। इससे घाट पर होने वाली दुर्घटनाओं से जन सामान्य को मुक्ति मिली। केन्द्रीय मंत्री ने इस कार्य की सराहना की। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इन्दौर-ओंकारेश्वर मार्ग पर बन रहे नवीन नर्मदा ब्रिज निर्माण में प्रस्तावित सौन्दर्यीकरण का वीडियो मंत्री को दिखाया गया। वहीं केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने दो टूक कहा कि सडक़ें बनाने का काम हमें करने दिया जाए और उसके दोनों तरफ आवासीय-व्यावसायिक सहित अन्य गतिविधियां प्रदेश सरकार लाए। दरअसल, पूर्वी रिंग रोड का मसला लम्बे समय से उलझा है। 7 हजार करोड़ से अधिक की यह सडक़ अब नेशनल हाईवे ही बनाएगा, जिस पर कल लगभग सहमति हुई और अब प्रदेश सरकार इसकी लिखित सहमति भी दिल्ली भेजेगी। एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार सिंह और इंदौर के परियोजना निदेशक सुमेश बांझल द्वारा केन्द्रीय मंत्री को चल रहे निर्माण कार्यों का प्रजेंटेशन दिया गया, वहीं राऊ में बने सिक्स लेन फ्लायओवर का भी हवाई निरीक्षण गडकरी द्वारा किया गया।
ताई-मोघे भी मिले… इंदौरी मिठाई और नमकीन ले गए साथ
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने जहां फरारी कार की सवारी की, वहीं पीथमपुर में बने नेट्रेक्स में हाईड्रोजन, सीएनजी से चलने वाले बाझा व्हिकल का भी अनावरण किया। वहीं वे नाथ मंदिर दर्शन के लिए भी पहुंचे, जहां पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई ने भी उनसे मुलाकात की और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे और उनकी पत्नी ने भी भेंट की। वहीं गडकरी को इंदौरी नमकीन और मिठाई भी दी गई, जिसे वे खुशी-खुशी अपने साथ ले गए, क्योंकि उन्हें इंदौरी नमकीन विशेष रूप से पसंद है।
चोरल और भेरूघाट के ब्लैक स्पॉट भी हो गए खत्म
इंदौर-खलघाट राजमार्ग के बाकानेर घाट पर पिछले दिनों नेशनल हाईवे ने 8.87 किलोमीटर का नया मार्ग बनाकर चालू कर दिया, जिससे चोरल और भेरूघाट के ब्लैक स्पॉट से भी मुक्ति मिल गई। अन्यथा आए दिन यहां भीषण सडक़ दुर्घटनाएं होती थी। श्री गडकरी ने इस कार्य की भी सराहना की। साथ ही इंदौर-ओंकारेश्वर मार्ग पर बन रहे नए नर्मदा ब्रिज निर्माण के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण का वीडियो भी देखा। साथ ही वेस्टर्न रिंग रोड के 64 किलोमीटर के निर्माण कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी किए जाने का भी शासन से आग्रह किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved