• img-fluid

    23 साल के युवा ने एक पारी से वो कर दिखाया जो सचिन और गावस्कर भी नहीं कर पाए

  • January 11, 2023

    नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ ने गुवाहाटी में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 379 रनों की पारी खेलकर रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरर बन गए है. इसी के साथ वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरर भी बन गए हैं. रणजी ट्रॉफी इतिहास में व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बी बी निंबालकर के नाम हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 1948 में नाबाद 443 रन बनाए थे. वहीं, संजय मांजरेकर के नाम 1990-91 सीजन में हैदराबाद के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (377) का रिकॉर्ड था.

    पृथ्वी शॉ से पहले यह मुंबई का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी था. पृथ्वी शॉ ने बुधवार को 240 रन के व्यक्तिगत स्कोर से खेलना शुरू किया था. कुछ ही देर में उन्होंने विस्फोटक अंदाज में अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की और इसके बाद कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले. पृथ्वी शॉ ने 383 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्के के साथ 379 रनों की पारी खेली. इस दौरान पृथ्वी का स्ट्राइक रेट 98.96 रहा. पृथ्वी शॉ 400 रनों का आंकड़ा पार करने से कुछ ही रनों की दूरी पर रह गए थे, जब रियान पराग ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.

    पृथ्वी शॉ ने अपनी इस एक पारी से रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 340 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. उन्होंने भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्ष्मण के सर्वोच्च स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया. पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के 2012-13 सीजन में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए 352 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्मण ने 1999-2000 सीजन में हैदराबाद के लिए कर्नाटक के खिलाफ 353 रन बनाए थे.


    बता दें कि पृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17-19 दिसंबर, 2020 को एडिलेड में खेला था. इसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2021 में टी20 इंटरनेशल में भारत के लिए मैच खेला था. इसके बाद से वह किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, घरेलू सर्किट में वह लगातार ही परफॉर्म करते रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पाने में नाकाम रहे हैं.

    रणजी ट्रॉफी 2022-23 के शुरुआती चार मैचों में नाकाम रहने के बाद पृथ्वी शॉ ने आखिरकार धमाकेदार फॉर्म में वापसी कर ली है. 13, 6, 19, 4, 68, 35 और 15 के स्कोर के बाद अब पृथ्वी शॉ ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलकर बड़े-बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. अब देखना होगा कि क्या अपनी इस पारी के बाद वह चयनकर्ताओं को टीम में वापसी के लिए मना पाते हैं या नहीं?

    Share:

    लंदन के इस एयरपोर्ट पर पैकेट में मिला यूरेनियम, एंटी टेररिज्म यूनिट ने की जांच शुरू

    Wed Jan 11 , 2023
    लंदन: लंदन (London) के हीथ्रो हवाई अड्डे (Heathrow Airport) पर 29 दिसंबर को उस समय सनसनी फैल गई जब एक पैकेट में यूरेनियम (Uranium detected at Heathrow Airport) की छोटी मात्रा का पता चला था. स्काई न्यूज ने मंगलवार को बताया कि नियमित जांच के बाद यह बात सामने आई थी. इस मामले को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved