img-fluid

22 एकड़ के स्टार्टअप कॉम्प्लेक्स में फाइव स्टार होटल…शॉपिंग मॉल भी रहेगा

January 31, 2023

-दिल्ली, मुंबई सहित इंदौर की कंसल्टेंट फर्मों ने प्राधिकरण को सौंपे ड्राइंग-डिजाइन के साथ कई नए आइडिया, ग्रीन बिल्डिंग, सोलर एनर्जी, जीरो वेस्ट सहित अत्याधुनिक तकनीक से विकसित होगा परिसर

इंदौर। (Indore News) प्राधिकरण द्वारा सुपर कॉरिडोर पर मौजूद ग्राम बरदरी में सर्वसुविधा युक्त स्टार्टअप पार्क बनवाया जा रहा है, जो कि 22 एकड़ का परिसर रहेगा, जिसमें कई तरह की गतिविधियों के लिए अलग-अलग बिल्डिंगें निर्मित की जाएंगी। फाइव स्टार होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, आईटी सहित अन्य गतिविधियों की बिल्डिंगें निर्मित की जाएंगी। इस पूरे प्रोजेक्ट को अमल में लाने से पहले प्राधिकरण ने कंसल्टेंट फर्मों से ड्राइंग-डिजाइन और आइडियाज मांगे थे। अभी 5 कम्पनियों ने प्राधिकरण को स्टार्टअप पार्क  (Startup Park) की मास्टर प्लानिंग का प्रजेंटेशन दिया है, जिसमें दिल्ली, मुंबई के साथ इंदौर की कम्पनी भी शामिल है। प्राधिकरण ने इस पार्क की अनुमानित लागत लगभग 450 करोड़ रुपए आंकी है। लिहाजा इस बड़ी राशि को किस तरह से हासिल किया जाएगा इसका भी फार्मूला खोजा जा रहा है।


इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के मद्देनजर 10 हजार की बैठक क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर (Convention Center)बनाने का भी ऐलान कर दिया और इसके लिए भी जमीन की ढुंढाई के साथ प्लानिंग की जा रही है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को अमल में लाना आसान नहीं है और उसके व्यवहारिक पहलुओं का भी सोचना होगा। लेकिन सुपर कॉरिडोर पर ही स्टार्टअप पार्क की अवश्य की गई प्लानिंग को अंतिम रूप देने में इंदौर विकास प्राधिकरण जुटा है। दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इंदौर में ही स्टार्टर्अप पॉलिसी की लॉन्चिंग की थी और उसी अवसर पर ये स्टार्टअप पार्क बनाने का आइडिया दिया गया। जिस तरह एमपीएसआईडीसी ने खंडवा रोड पर आईटी पार्क (IT Park) निर्मित किया है, जिसमें अलग-अलग बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाए गए हैं, जो आईटी कम्पनियों को लीज पर दिए हैं, उसी तर्ज पर 22 एकड़ में सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर स्टार्टअप पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग गतिविधियों के बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स निर्मित होंगे।

प्राधिकरण  ने अपने सालाना बजट में भी इस प्रोजेक्ट को शामिल किया है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप यह स्टार्टअप पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा। लिहाजा आर्किटेक्चर, कंसल्टेंट और डिजाइन सहित इस पूरे प्रोजेक्ट की मास्टर प्लानिंग करवाई जा रही है। कल देश की ख्यातनाम कम्पनियों ने अपने प्रजेंटेशन दिए हैं, जिसमें इंदौर के अलावा दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु की कम्पनियां भी शामिल हैं। इनके साथ इंदौर की कंसल्टिंग फर्में भी जुड़ी हुई हैं। आरकॉप एसोसिएट, नाइन स्क्वेयर, हितेन्द्र सेठी एंड एसोसिएट, मेहता एसोसिएट्स, डिजाइन फोरम इंटरनेशनल, वेरीटॉस आर्किटेक्ट सहित अन्य फर्में हैं। इसमें प्राधिकरण को कई नए आइडियाज भी दिए गए, जिसमें ग्रीन बिल्डिंग, सोलर एनर्जी के इस्तेमाल, जीरो वेस्ट तकनीक सहित अन्य क्या-क्या गतिविधियां लाई जा सकती है, ताकि एक बेहतर राजस्व मॉडल भी इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए तैयार किया जा सके।

अध्यक्ष श्री चावड़ा के मुताबिक जल्द ही इनमें से एक फर्म को फाइनल कर वित्तीय टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही योजना 140 स्थित आनंद वन में जो इन्क्यूवेशन सेंटर तैयार किया जाना है उसके भी टेंडर मंजूर कर दिए हैं। लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से यह सेंटर विकसित होगा और गुजरात की कम्पनी को इसका ठेका दिया गया है। वहीं 22 एकड़ के स्टार्टअप पार्क के बारे में प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार का कहना है कि लगभग 450 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है और चूंकि इसमें फाइव स्टार होटल (FIve Star Hotel), शॉपिंग मॉल (Shoping Mall) सहित अन्य व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स भी निर्मित होंगे, लिहाजा उनसे संबंधित कम्पनियों को यह जिम्मा सौंपा जा सकता है। प्राधिकरण जमीन उपलब्ध करा देगा, जिस पर होटल व्यवसाय से जुड़ी कम्पनी फाइव स्टार होटल बना सकती है, तो इसी तरह मॉल व्यवसाय से जुड़ी कम्पनियां शॉपिंग मॉल का निर्माण कर सकेंगी।

Share:

मायके जाने के नाम पर निकली पत्नी होटल में मिली प्रेमी के साथ, पति ने उठाया यह कदम

Tue Jan 31 , 2023
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को शक था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. बीते सोमवार को यह शक तब यकीन में बदल गया, जब महिला अपने पति से मायके जाने की बात कहकर निकली और फिर अपने प्रेमी के साथ एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved