• img-fluid

    लाडली बहनों के खाते में कल आएगी 14वीं किस्त, CM मोहन ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

  • July 04, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों (More than 1.25 crore beloved sisters of Madhya Pradesh) के बैंक खातों में एक बार फिर खुशी की घंटी बजने वाली है। प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) 5 जुलाई को इनके खाते में लाडली बहना योजना की अगली किस्त जारी करने वाली है। सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। इधर किस्त की राशि में बढ़ोतरी न करने की बात पर विपक्ष ने सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

    मप्र में महिलाओं के लिए संचालित लाडली बहना योजना की 14वीं किस्त शुक्रवार को उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस किस्त के रूप में योजना में शामिल सभी महिलाओं को 1250 रुपए की राशि भेजी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर प्रदेश सरकार को करीब 9 हजार 455 करोड़ रुपये खर्च करना होंगे। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई इस योजना के शुरुआत में एक हजार रुपये प्रति माह दिया गया था। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है। योजना में महिलाओं को 3 हजार रुपये महीना तक दिए जाने का आश्वासन दिया गया था।


    सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को जारी होने वाली राशि की जानकारी दी है। उन्होंने प्रदेश की बहनों को बधाई देते हुए लिखा है कि 5 जुलाई को फिर बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि पहुंचने वाली है। उन्होंने यह क्रम जारी रहने का आश्वासन भी दिया है। लाडली बहना योजना की राशि में बढ़ोतरी न किए जाने पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट प्रावधानों पर टिप्पणी देते हुए कहा कि बहनों से वादा किया गया था कि उन्हें 3 हजार रुपये मिलेंगे। लेकिन बजट में बड़े प्रावधानों के बीच राशि को नहीं बढ़ाया गया है। यह प्रदेश की आधी आबादी के साथ भाजपा का छल है।

    Share:

    ‘भोले बाबा’ के ‘आश्रम’ पर कब चलेगा योगी का बुलडोजर? बाबा के चेलों से पूछताछ जारी

    Thu Jul 4 , 2024
    हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले (Hathras district of Uttar Pradesh) में भोले बाबा उर्फ साकार नारायण हरि (Bhole Baba alias Saakar Narayan Hari) के सत्संग में मची भगदड़ ने 121 लोगों की जान ले ली थी। मंगलवार को हुए इस हादसे में आज यानी गुरुवार को पहली गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि, बाबा कहां है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved