यूएई। सोशल मीडिया पर अक्सर हमें किसी बिल्डिंग के गिरने का वीडियो मिल जाते हैं। जिसमें बड़ी से बड़ी इमारत को गिरते हुए दिखाया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत को मात्र 10 सेकंड में पूरी तरह से ध्वस्त होते देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो संयुक्त अरब अमीरात का बताया जा रहा है। जहां यूएई के अबू धाबी में एक 165 मीटर ऊंची और 144 मंजिला इमारत को चंद सेकंड में जमींदोज कर दिया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शेख किसी बटन को जैसे ही दबाते हैं तो उल्टी गिनती के खत्म होने के साथ ही इमारत में लगे बारूद में धमाके के साथ ही पूरी इमारत जमिंदोज हो जाती है।
दावा किया जा रहा है कि इस इमारत को जमिंदोज होने में मात्र 10 सेकंड लगे हैं। जिसके कारण इसने एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। वीडियो में दिखाई गई इमारत यूएई के अबू धाबी में मीना प्लाजा का हिस्सा थी। जिसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम समय में जमिंदोज होने के लिए इसका नाम दर्ज किया है। मीना प्लाजा की इस इमारत को अबू धाबी में मोडन प्रॉपर्टीज (यूएई) ने बीते 27 नवंबर को खरीदा था। इसके बाद इसे गिराने का फैसला लिया गया। जिसके लिए 541.44 फीट ऊंची इस इमारत में कुल 915 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इन विस्फोटकों को 3 हजार से ज्यादा डेटोनेटर में एक साथ ब्लास्ट करके एक्टिव किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved