इंदौर। अभी तक 24 घंटे में 16 अप्रैल को 256 पॉजिटिव मरीज मिले थे, वह रिकॉर्ड भी मिल गया और 268 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी क्षेत्रवार लिस्ट से मिली, जिसमें 25 नए क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां 29 पॉजिटिव मिले। सभी 151 क्षेत्रों से 268 पॉजिटिव मिले हैं, जो अभी तक के सबसे अधिक हैं। इसका एक कारण यह भी है कि 2706 एंटीजन टेस्ट में ही 116 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
शहर के सभी 85 वार्डों में एंटीबॉडी के लिए सीरो सर्वे भी करवाया गया, जिसमें लगभग 7 हजार सैम्पल लिए गए हैं। इनके परिणाम आने वाले दिनों में प्राप्त होंगे। वहीं कलेक्टर मनीषसिंह की पहल पर रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शुरू करवाए, जिसके लिए भोपाल से साढ़े 12 हजार किट भी इंदौर को पिछले दिनों प्राप्त हुईं। ट्रेनिंग के बाद इस टेस्ट के लिए 89 दल बनाए, जिसके प्रभारी डॉ. अमित मालाकार हैं। प्रवासी मजदूरों के साथ जिन एरिया में पॉजिटिव मरीज अधिक संख्या में मिल रहे हैं, वहां पर ये एंटीजन टेस्ट ज्यादा करवाए जा रहे हैं, ताकि तुरंत ही अन्य संक्रमित मरीजों का पता लगाकर उनका इलाज शुरू किया जा सके। अभी तक 2706 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें 116 तो सीधे पॉजिटिव मरीज मिले, जिनका तुरंत उपचार भी शुरू करवाया गया। हालांकि इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में ही रखे गए हैं, क्योंकि ये सभी ए सिम्टोमेटिक मरीज हैं। 11 एसडीएम एरिया के अलावा 19 झोन में बनाए गए फीवर क्लिनिकों के माध्यम से भी ये टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इस जांच के माध्यम से तुरंत टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होगी। इससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का तुरंत उपचार प्रारंभ किया जा सकेगा। कलेक्टर मनीषसिंह ने निर्देश दिए हैं कि जांच का दायरा बढ़ाया जाए। अब अधिक से अधिक सैम्पल लेकर जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जांच के कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए। प्रतिदिन इस प्रक्रिया से 1200 से 1300 जांच प्रतिदिन की जाए। जांच के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भेजें।
जानकारी संकलित करने के लिये। इस जांच के लिये सभी दल के पास किट रहेगी। दल के सदस्य सैंपल लेंगे। तुरंत किट में लगाकर उसकी विधिवत जांच करेंगे। जांच का परिणाम 15 से 30 मिनिट के भीतर मौके पर ही प्राप्त हो जायेगा। निर्देश दिये गये है कि, जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आये उनका तुरंत उपचार प्रारंभ करवाया जाये। ऐसे मरीज जिनमें लक्षण दिखाई दे रहे और रिपोर्ट नेगिटिव आयी है, उनकी जांच अन्य माध्यम से कराई जाये। दलों को एंटिजन टेस्ट के लिये किट का उपयोग, सैंपल लेने के तरीके, जांच के तरीके आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। जिले में जांच के लिये 89 दल बनाये गये है। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण आर.आर.टी. के 25 दल शहरी व ग्रामीण फीवर क्लिनिक के 44 सेम्पलिंग दल, ग्रामीण रेंडम सेम्पलिंग के 9 दल शामिल है। इसके अलावा सभी एसडीएम के पास एक-एक दल इस जांच के लिये रहेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी तीन दल रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved