img-fluid

वो जगह … जहां नहीं चलती एक भी कार, 127 साल पहले लगी थी पाबंदी!

June 17, 2024

डेस्क: हमारी दुनिया इतनी विकसित और दौड़ती-भागती है कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि कोई ऐसी भी जगह है, जहां आप मोटर गाड़ियां नहीं चला सकते. जहां आपको आने-जाने के लिए सिर्फ और सिर्फ बिना मोटर वाले वाहनों पर निर्भर रहना पड़े. अगर आप सोच रहे हैं कि वहां ज़िंदगी कैसी होगी, तो आप वायरल हो रहे एक वीडियो के ज़रिये देख सकते हैं कि वहां लोग कितने सुकून में रहते हैं.

आप शायद ही किसी ऐसी जगह की कल्पना कर सकते हैं, जहां मोटर गाड़ियां चलाने पर प्रतिबंध लगा हो? वैसे एक जगह ऐसी है, जहां सिर्फ साइकिलें और घोड़ागाड़ियां ही चलती हैं, आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये जगह भी सबसे विकसित देश अमेरिका में है. इस जगह पर हवा की क्वालिटी इतनी बेहतरीन है कि प्रदूषण के बीच रहते-रहते हम इसे सोच भी नहीं सकते.


अमेरिका के मिशिगन में मौजूद मैकिनैक काउंटी में मैकिनैक द्वीप है. यहां पिछले 127 सालों से मोटर व्हीकल्स पर बैन लगा हुआ है. ये पाबंदी साल 1898 से लगाई गई थी, जिसके बाद पूरे द्वीप पर आपको ढूंढे से भी कारें नहीं मिलेंगी. यहां के लोग घोड़ा गाड़ियों और साइकिलों से ही सफर करते हैं. इस पाबंदी का नतीजा यहां की बेहतरीन हवा की क्वालिटी है. आइए आपको दिखाते mackinacisle नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया इसका वीडियो.

ह्यूरन झील के पास मौजूद इस समर रिसॉर्ट सिटी में जाने के लिए फेरी का सहारा लेना पड़ता है. द्वीप की जनसंख्या भी करीब 600 लोगों की है और ये जगह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर है. लोग यहां बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं, खास तौर पर जून में लीलैक फेस्टिवल (Lilac Festival) और फॉल फोलिएज (fall foliage) देखने लोग इस जगह पर पहुंचते हैं.

Share:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर फिर उठे सवाल, ओबामा ने बचाई इज्जत, जानें क्या है मामला

Mon Jun 17 , 2024
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden) ऐसी हरकते करते दिखते हैं, जिससे इस बात को लेकर सवाल उठता है कि क्या वह पूरी तरह से स्वस्थ (health) हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी सवाल उठता है कि क्या उन्हें फिर चुनाव लड़ना चाहिए? अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर स्टेज (Stage) पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved