img-fluid

पुनीत खुराना का वो आखिरी वीडियो, सुसाइड से पहले पत्नी, सास और ससुर पर क्या आरोप लगाए

January 02, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली के कारोबारी पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, खुराना ने मौत से पहले 54 मिनट का एक वीडियो बनाया था. इसी वीडियो के एक मिनट 51 सेकंड के हिस्से से पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है. जिसमें पुनीत खुराना कह रहे हैं कि तलाक की टर्म्स कंडीशन तय होने के बाद मेरे इन लॉस नई कंडीशन रखते हुए 10 लाख रुपये मांग कर रहे हैं. जो अब मैं नहीं दे सकता और न ही अपने मां-बाप से मांग सकता हूं.

क्योंकि वो मेरे लिये पहले ही बहुत दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और फ़ोन की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी पत्नी या इन लॉस के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

वीडियो में पुनीत द्वारा कहा जा रहा है कि मेरा अंतिम कथन है कि मैं आत्महत्या करने वाला हूं. क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. जाहिर है कि जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं.


हमें उन शर्तों को 180 दिनों की समयावधि के भीतर पूरा करना है. लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं. जो मेरे दायरे से बाहर हैं. वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं. जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है. मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है.

पुलिस को 31 दिसंबर शाम 4 बजे के करीब सूचना मिली थी कि कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के शख्स ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बरामद किया जिसके गले पर निशान थे. जाहिर है कि पुनीत ने फांसी लगाकर जान दी थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक का फोन और संबंधित सामान कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी.

Share:

Delhi Election: Prime Minister Modi will inaugurate several projects worth Rs 4500 crore in Delhi

Thu Jan 2 , 2025
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi will blow the bugle for Delhi Assembly Election on Friday. PM will address the rally at Japanese Park in Rohini and while presenting the action plan for the development of Delhi, he will inaugurate several projects worth Rs 4500 crore. At the same time, the second rally of the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved