मुम्बई । अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में गृहणियों को वेतन देने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में जुबानी जंग शुरू हो गई है.
शशि थरूर (Shashi Tharoor) का कहना है कि वह पूरी तरह इसके पक्ष में हैं. उन्होंने ट्वीट किया,‘घर के कामकाज को वैतनिक पेशे के रूप में मंजूरी देने और राज्य सरकार द्वारा घरेलू महिलाओं को मासिक वेतनमान देने के कमल हासन के विचार का मैं स्वागत करता हूं. इससे घरेलू महिलाओं की सेवाओं को मान्यता मिलेगी और उसका मौद्रीकरण होगा. इससे वे सशक्त होंगी और उनकी स्वायत्तता पैदा होगी.
वहीं, शशि थरूर की इस बात का कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,‘हमारी जो लैंगिक स्थिति है, उसे लेकर हमारे प्यार के बदले दाम नहीं तय करें. अपनों के लिए मातृत्व निभाने के लिए हमें भुगतान न करें. अपने घर के छोटे से साम्राज्य की रानी होने के लिए हमें वेतन की जरूरत नहीं है. हर चीज को कारोबार की नजर से देखना बंद कीजिए. आपकी महिला को बस आपके प्यार- सम्मान की जरूरत है, उसके प्रति अपने आप को समर्पित कर दें.’
Don’t put a price tag on sex we have with our love, don’t pay us for mothering our own, we don’t need salary for being the Queens of our own little kingdom our home,stop seeing everything as business. Surrender to your woman she needs all of you not just your love/respect/salary. https://t.co/57PE8UBALM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 5, 2021
‘सभी महिलाएं आपकी तरह सशक्त हों’
इस पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘मैं कंगना की इस बात से राजी हूं कि घरेलू महिला के जीवन में कई ऐसी चीजें हैं, जो दाम से परे हैं. लेकिन यह इन चीजों की बात नहीं है बल्कि अवैतनिक कार्य को मान्यता देने और हर महिला के लिए मूलभूत आय सुनिश्चित करने की बात है. मैं तो चाहूंगा कि आपकी भांति ही सभी भारतीय महिलाएं सशक्त बनें.’
I agree w/ @KanganaTeam that there are so many things in a homemaker’s life that are beyond price. But this is not about those things: it’s about recognising the value of unpaid work&also ensuring a basic income to every woman. I’d like all Indian women to be as empowered as you! https://t.co/A4LJvInR4y
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 5, 2021
कमल हासन ने पिछले महीने की थी घोषणा
बता दें कि पिछले महीने कमल हासन (Kamal Haasan) ने वादा किया था कि इस साल तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सभी परिवारों को इंटरनेट के साथ कंप्यूटर देने, किसानों को कृषि-उद्यमियों में तब्दील करने और घरेलू महिलाओं का वेतन भुगतान किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved