नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की. आखिरी गेंद तक चले इस हाई स्कोरिंग मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर था. विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने ये मैच अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है.
सूर्यकुमार टी20 के बादशाह हैं और एक बार फिर उन्होंने ये बात साबित की है. उन्हें इस पारी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन मैच के बाद सूर्यकुमार अपनी ही पारी के आंकड़ों को लेकर कन्फ्यूज हो गए. इसी के साथ सूर्यकुमार ने ये भी बताया कि वह किसकी मदद से ये पारी खेल पाए.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए. भारत ने एक गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार ने 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने नौ चौके और चार छक्के मारे. उनके अलावा इशान किशन ने 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के मारे. रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए.
Captain Suryakumar Yadav’s first match as #TeamIndia Captain presented an additional challenge 😉
How well does SKY remember his match-winning knock? 🤔
WATCH 🎥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/X9fLNQEqjw
— BCCI (@BCCI) November 24, 2023
भूल गए स्कोर
मैच के बाद बीसीसीआई.टीवी पर सूर्यकुमार का इंटरव्यू आया. इसमें जब उनसे उनके स्कोर के बारे में पूछा गया तो वह कन्फ्यूज दिखाई दिए. सूर्यकुमार ने कन्फ्यूज होते हुए जवाब दिया 80. लेकिन वह बॉल गलत बता गए. उन्होंने अपना फाइनल स्कोर बताया 41 गेंदों पर 80 रन, लेकिन वह गेंदों को लेकर गलत थे. उनको जब बताया गया कि उन्होंने 41 नहीं बल्कि 42 गेंदें खेली हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि आउट होने वाला बॉल क्यों काउंट करना है. इसके बाद हालांकि उन्होंने सही जवाब दिए. सूर्यकुमार से बाउंड्रीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा नौ बाउंड्रीज. इसके बाद सूर्यकमार से उनके द्वारा लगाए गए सिक्स के बारे में पूछा तो उन्होंने थोड़ी देर काउंट किए और फिर कहा चार. स्ट्राइक रेट को लेकर भी सूर्यकुमार ने सही जवाब दिया. सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट इस मैच में 190 का रहा.
फीयरलैस हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार से जब उनकी पारी को एक शब्द में बताने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि फीयरलैस. इस मैच में सूर्यकुमार ने इशान किशन के साथ बेहतरीन साझेदारी की. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. जब सूर्यकुमार से इशान के साथ साझेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इशान ने उनकी काफी मदद की जिससे वह अपने अंदाज में बल्लेबाजी की. इन दोनों का साझेदारी ने मैच भारत की तरफ मोड दिया था और फिर रिंकू सिंह ने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारत को जीत दिलाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved