• img-fluid

    रोहित को धन्यवाद, टीम इंडिया से कही 5 बड़ी बातें…आखिरी स्पीच में इमोशनल कर गए राहुल द्रविड़

  • July 02, 2024

    नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पिछले दो साल से भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. इन दो सालों में उन्होंने ना सिर्फ ट्रॉफी जीतने में मदद की है, बल्कि कई खिलाड़ी बनाए और टीम के बेंच को मजबूत किया. द्रवि़ड़ ने कोचिंग के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत बाकी खिलाड़ियों को ना जाने कितनी बार स्पीच दी होगी. बारबाडोस में भारतीय फैंस के सपने को पूरा करने के बाद, अब उन्होंने अलविदा कह दिया है और इससे पहले एक आखिरी स्पीच दी है. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कही और जाते-जाते खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस को अपनी बातों से इमोशनल कर गए. आइये जानते हैं उन्होंने इस दौरान कौन-सी 5 बड़ी बातें कही हैं.

    राहुल द्रविड़ अपने फेयरवेल स्पीच में बेहद इमोशनल नजर आए. जीत के बाद ड्र्रेसिंग में सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि करियर के अंत में कोई रन या रिकॉर्ड्स याद नहीं रहेंगे, सिर्फ इस तरह के पल ही याद रहेंगे. इसलिए उन्हें जमकर इसका आनंद उठाना चाहिए.


    द्रविड़ ने आखिरी स्पीच में पिछले दो सालों के संघर्ष को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में टीम बहुत अच्छा खेली, कई बार ट्रॉफी के नजदीक गई, लेकिन उस लाइन को पार नहीं कर सकी. अब सभी ने उस काम को कर दिखाया है और पूरे देश को उन पर गर्व है.

    टीम इंडिया को संबोधित करते हुए द्रविड़ ने खिलाड़ियों से कहा कि उनके परिवार भी इस ट्रॉफी के लिए काफी संघर्ष किया है और जिस लगन से उन्होंने मेहनत किया और इसे हासिल किया उसके लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. अंत में उन्होंने पूरी टीम को उन्हें मान-सम्मान देने के लिए धन्यवाद कहा.

    द्रविड़ ने इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और उन्हें धन्यवाद कहा. बता दें कि रोहित ने ही उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक रुकने के लिए मनाया था. द्रविड़ ने फोन करके यहां तक रोकने के लिए ही धन्यवाद कहा. स्पीच के अंत में राहुल द्रविड़ ने सभी खिलाड़ियों से एक टीम की तरह एकजुट होकर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि ये जीत किसी एक की जीत नहीं है, पूरी टीम ने मिलकर ये कामयाबी हासिल की है, इसलिए वो हमेशा एक टीम की तरह खेलें.

    Share:

    2 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Tue Jul 2 , 2024
    1. राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण के कई हिस्से रिकॉर्ड से हटाए गए, हिंदुओं पर की थी टिप्पणी सोमवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए संबोधन में से कई टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा लिया गया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन में हिंदुओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved