
डेस्क: चीन के झेजियांग प्रांत में एक आठ वर्षीय बच्ची एटीएम मशीन की मदद से अपने घरवालों से पुनः मिली है. दरअसल बच्ची रोज की ही तरह अपनी डांस क्लास गई थी. लेकिन घर लौटने के दौरान वह अपने दादा से बिछड़कर रास्ता भटक गई. ऐसे में बच्ची अपने पास स्थित एक एटीएम बूथ में गई. वहां उसने लाल इमरजेंसी बटन दबा दिया, जिससे बैंक के निगरानी केंद्र से हाथों हाथ कॉल जुड़ गया. बैंक के कर्मचारी झौ डोंगयिंग ने इंटरकॉम से लड़की की बात सुनी और पूछा कि क्या उसके पास अपने दादा या किसी परिचित का फोन नंबर है. दुर्भाग्य से बच्ची को किसी का भी नंबर याद नहीं था.
इसके बाद झौ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को उसके दादा को सौंप दिया. सोशल मीडिया पर इस उम्र में बच्ची की बुद्धिमता की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि किसी अंजान अजनबी से मदद मांगने के बजाया मदद पाने का यह तरीका वाकई अनोखा है. झेजियांग राज्य के कई एटीएम स्टेशन में दो तरह के आपातकालीन बटन दिए गए हैं. एक आपातकालीन कॉल का व दूसरा आपातकालीन अलॉर्म का कॉल वाले बटन को दबाने वाले की सीधे बात बैंक के निगरानी अधिकारी से होती है. वहीं अलॉर्म बटन आपातकालीन परिस्थितयों में पुलिस तक सूचना पहुंचाने का एक तरीका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved