img-fluid

ATM की बदौलत बिछड़ी बच्ची घरवालों से मिली, जानें कैसे हुआ कारनामा

September 01, 2024

डेस्क: चीन के झेजियांग प्रांत में एक आठ वर्षीय बच्ची एटीएम मशीन की मदद से अपने घरवालों से पुनः मिली है. दरअसल बच्ची रोज की ही तरह अपनी डांस क्लास गई थी. लेकिन घर लौटने के दौरान वह अपने दादा से बिछड़कर रास्ता भटक गई. ऐसे में बच्ची अपने पास स्थित एक एटीएम बूथ में गई. वहां उसने लाल इमरजेंसी बटन दबा दिया, जिससे बैंक के निगरानी केंद्र से हाथों हाथ कॉल जुड़ गया. बैंक के कर्मचारी झौ डोंगयिंग ने इंटरकॉम से लड़की की बात सुनी और पूछा कि क्या उसके पास अपने दादा या किसी परिचित का फोन नंबर है. दुर्भाग्य से बच्ची को किसी का भी नंबर याद नहीं था.


इसके बाद झौ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को उसके दादा को सौंप दिया. सोशल मीडिया पर इस उम्र में बच्ची की बुद्धिमता की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि किसी अंजान अजनबी से मदद मांगने के बजाया मदद पाने का यह तरीका वाकई अनोखा है. झेजियांग राज्य के कई एटीएम स्टेशन में दो तरह के आपातकालीन बटन दिए गए हैं. एक आपातकालीन कॉल का व दूसरा आपातकालीन अलॉर्म का कॉल वाले बटन को दबाने वाले की सीधे बात बैंक के निगरानी अधिकारी से होती है. वहीं अलॉर्म बटन आपातकालीन परिस्थितयों में पुलिस तक सूचना पहुंचाने का एक तरीका है.

Share:

रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, रात भर में 158 को मार गिराया

Sun Sep 1 , 2024
डेस्क: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) जंग (War) में अब तक कई हजार लोग मारे जा चुके हैं. युद्ध को चलते 2 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन दोनों देशों के बीच कोई बात बनती नजर नहीं आ रही है. दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. अब यूक्रेन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved