नई दिल्ली । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25)के पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने किया, उसके बाद हर कोई उनकी तारीफ(no one praises him) कर रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह एक बुरा सपना हैं, शुक्र है कि हमें उनका सामना नहीं करना पड़ा। बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों के अंतर से जीता। इस मैच का परिणाम ये होगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा होगा।
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट में माइकल एथरटन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह को शानदार बताया और कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें अपने करियर के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह बिल्कुल शानदार हैं। वे दो नए स्पेल। कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जिनके रिटायर होने के बाद आप उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचते। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपने समय का पता होता है, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज भी होते हैं जिनके बारे में आप सोचते हैं कि ‘भगवान का शुक्र है कि मैंने नई गेंद से उनका सामना नहीं किया।’ मेरा मतलब है, आप उन्हें कैसे खेलते? वह एक बुरे सपने की तरह है, है ना? यह कितना बुरा सपना है, जिसका सामना करना पड़ता है।”
वहीं, जसप्रीत बुमराह की तारीफ में नासिर हुसैन कहते हैं कि अगर उन्हें बुमराह का सामना करना पड़ता तो उन्हें पसीना आ जाता। बुमराह को उन्होंने वर्ल्ड क्लास ऑल फॉर्मेट बॉलर बताया है। उन्होंने कहा, “मेरा मतलब है, जब वह गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो तो मैं सोच रहा होता हूं कि ‘क्या मुझे (एक बल्लेबाज) आगे बढ़ना चाहिए? क्या मुझे आगे नहीं बढ़ना चाहिए।’ और फिर उसके पास स्लो बॉल होती है। उसके पास यॉर्कर है, उसके पास बाउंसर है। मैं खेल से पहले सोच रहा था और वास्तव में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात कर रहा था तो मैं देख रहा था कि सारा ध्यान कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति और भारतीय टीम और स्टीव स्मिथ के बैलेंस पर था।”
हुसैन ने कहा, “हर कोई बात कर रहा था कि क्या वे रन बना पाएंगे? ये महान खिलाड़ी, मुझे लगा कि वे बुमराह के बारे में बात नहीं करते और शायद यह सिर्फ गेंदबाज होने की वजह से है। बल्लेबाजों को ज्यादा हाइलाइट किया जाता है। बुमराह के आंकड़े मेरे पास हैं। वह काफी लंबे समय से 20 से कम ओवर डाल रहे हैं। यह अविश्वसनीय है और सभी फॉर्मेट में। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बॉलर हैं।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved