धार। धार जिलें में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोर गिरोह में शामिल आरोपियों की धडपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन व एस.डी.ओ.पी. कुधीरज सिंह बब्बर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाग रणजीत बघेल को आवष्यक दिषा निर्देष जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक रणजीत बघेल को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना बाग के ग्राम मगरदा के रहने वाले महेन्द्र पिता मगन मेहड़ा, छोटू पिता केकिया मेहड़ा व विकास पिता केकिया मेहडा इन दिनों धार जिलें व आस पास के जिलो में मोटर सायकल चोरी की वारदातो में सक्रिय है और तीनो बदमाष अपने 01 अन्य साथी के साथ 02 चोरी की मोटर सायकल से बाग होते हुए टांडा की ओर जाने वाले है। सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना बाग पुलिस ने टांडा बायपास रोड़ के पास वाहन चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए के 02 मोटर सायकल पर 04 व्यक्ति आते हुए दिखे, जिसे टीम द्वारा रोका जाकर मोटर सायकल के कागजात मांगे गए। चारो व्यक्ति घबराकर कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगे। टीम द्वारा मोटर सायकल के चेचिस/इंजन नम्बरो के आधार पर पता करने पर उक्त दोनो मोटर सायकल जिला इन्दौर व जिला अलीराजपुर से चोरी होना पाई गई, जो पूछताछ में 04 आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम व पता
थाना बाग पुलिस द्वारा चारो आरोपियों से पृथक-पृथक सख्ती से पूछताछ करने पर चारो आरोपियों ने कुल 40 मोटर सायकले चुराना कबूल किया। आरोपी महेन्द्र की निषादेही से 10 मोटर सायकले मगरदा के जंगल से, आरोपी छोटू से 11 मोटर सायकले टोल के जंगल से, आरोपी विकास से 09 मोटर सायकल बरखेडा के जंगल से व आरोपी देलुसिंह से 08 मोटर सायकले कनेरी के जंगल से अलग-अलग महंगी कंपनियो की 40 मोटर सायकले मश्रुका कीमती लगभग 25,00,000/- रू. का जप्त किया गया है। उक्त मोटर सायकलो का मिलान करते जिला धार की 08 मो.सा., जिला झाबुआ 01 मो.सा., जिला अलीराजपुर 02 मो.सा., जिला खंडवा 01 मो.सा., जिला खरगोन 03 मो.सा., जिला बड़वानी 02 मो.सा., जिला इन्दौर 04 मोटर सायकल, जिला देवास 03 मो.सा., जिला उज्जैन 02 मो.सा., गुजरात राज्य की 05 मो.सा. व अन्य जिलो की 09 चोरी की मोटर सायकलो से हुआ है। थाना बाग पुलिस द्वारा सभी संबंधित थाना से सम्पर्क स्थापित कर चोरी की मोटर सायकले मिलने की सूचना दे दी है। आरोपियों के कब्जे से 03 ऐसी मोटर सायकले जप्त हुई है, जिसमें चोरी की रिपोर्ट थाना बाग में पंजीबद्ध है। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेष किया जा रहा है। आरोपियो के पकडऩे में थाना प्रभारी बाग रणजीत बघेल, उनि दिलीप खांडे, प्रआर. कुंदन, प्रआर. रेलम, प्रआर. थावर, प्रआर. सोहनसिंह, प्रआर. मांगीलाल, आरक्षक दुर्गेष, भूपेन्द्र, सोनू, मालसिंह, सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा समूची टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved