• img-fluid

    Thalapathy Vijay से हुई बड़ी चूक, अब भरना होगा जुर्माना; जानें क्या है मामला

  • July 12, 2023

    डेस्क। साउथ सुपरस्टार दलपति विजय 11 जुलाई को खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि, उनके लाइमलाइट में रहने का कारण उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयास रहे। दरअसल, दलपति विजय बीते दिन अपने बड़े राजनीतिक प्रवेश की खबरों के बीच विजय मक्कल अयक्कम (VMI) के सदस्यों से मिले। पनाईयुर में वीएमआई के सदस्यों से मुलाकात के बाद विजय कार्यक्रम स्थल से चले गए। हालांकि, इस दौरान एक्टर से एक चूक हो गई, जिसकी वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा।

    कार्यक्रम स्थल से घर लौटते वक्त दलपति विजय ने दो से ज्यादा जगहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, और सिग्नल का पालन नहीं किया। लिहाजा अब उन पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विजय के फैंस पनाईयुर से लेकर उनके नीलांगराय स्थित आवास तक उनका पीछा कर रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो, मीटिंग में विजय ने अपने राजनीतिक प्रवेश और अपकमिंग 2026 चुनावों पर चर्चा की। विजय 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे और 2026 में चुनाव लड़ेंगे।


    विजय मक्कल अयक्कम के सदस्यों से उनके पनाईयुर गेस्ट हाउस (Panaiyur Guest House) में मिलने के बाद, ‘लियो’ एक्टर अपनी लग्जरी कार में घर चले गए। हालांकि, उनके प्रशंसक पनाईयुर से नीलांगराय स्थित उनके घर तक उनका पीछा करते रहे। उनसे बचने के लिए विजय (Thalapathy Vijay) और उनके ड्राइवर (Driver) ने ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का उल्लंघन (Violation) किया, और दो से ज्यादा जगहों पर रेड सिग्नल की परवाह नहीं की।

    विजय की कार के ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं रुकने के वीडियो और फोटोज अब इंटरनेट पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं। इसी के तहत एक्टर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फिल्मी जगत की बात करें तो दलपति विजय ने हाल ही में लोकेश कनगराज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में भव्य रिलीज के लिए तैयार है। मूवी में विजय के अलावा संजय दत्त और तृषा जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं।

    Share:

    बंगाल में टीएमसी का दबदबा कायम, 34000 से अधिक सीटों पर विजयी; CM ममता ने दिया धन्यवाद

    Wed Jul 12 , 2023
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस अपने वर्चस्व को कायम रखने में सफल हुई है। दो साल पहले टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) बुधवार को बंगाल में हिंसा प्रभावित ग्रामीण चुनावों में भारी जीत की ओर अग्रसर दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved