बैंकाक (bangkok)। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओ-चा (Prayuth Chan-o-cha, Prime Minister of Thailand) फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने राजनीति से संन्यास (retire from politics) लेने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया (international media) ने मंगलवार को उनकी पार्टी की ओर से की गई घोषणा के हवाले से यह जानकारी दी।
यह घोषणा थाईलैंड की संसद के लिए मई में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने से दो दिन पहले की गई है। ज्यादातर थाई नागरिकों ने सरकार के लिए सैन्य समर्थन को खारिज कर दिया था।
लिबरल मूव फॉरवर्ड पार्टी ने सबसे अधिक सीटें और लोकप्रिय वोट का बहुमत हासिल किया। इस पार्टी ने अपने सुधारवादी कदम उठाए जिसके चलते युवा थाई लोगों इस पार्टी को फॉलो किया। सीएनएन के मुताबिक, दूसरा स्थान थाईलैंड की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी फेउ थाई को मिला।
प्रयुथ नई सरकार के गठन तक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहेंगे। बढ़ते अधिनायकवाद और असमानता ने सैन्य तख्तापलट का नेतृत्व करने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व जनरल के कार्यकाल को नुकसान पहुंचाया है। 2020 में प्रयुथ को हटाने की मांग करते हुए युवाओं द्वारा देश भर में विरोध प्रदर्शन देखा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved