img-fluid

थाईलैंड: अपने बॉस से नाराज महिला ने तेल के गोदाम में लगा दी आग

December 12, 2021

बैंककॉक। थाईलैंड (Thailand ) में एक अजीब मामला सामने आया है. थाईलैंड (Thailand ) की एक महिला ने कथित तौर पर एक तेल गोदाम को उड़ा (The woman blew up the oil warehouse) दिया, जहां वह काम करती थी. बताया जा रहा है कि वो अपने बॉस से नाराज (angry with your boss) थी और इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया. आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.



डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल की एन श्रिया ने कथित तौर पर कागज के टुकड़े में आग लगाकर इसे एक फ्यूल कंटेनर पर फेंक दिया, जिससे कंपनी के नाखोन पाथोम प्रांत में स्थित प्रपाकोर्न ऑयल के गोदाम में भीषण आग लग गई. कागज के टुकड़े में आग लगाने के लिए लाइटर का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना 29 नवंबर की है.
मीडिया रिपोर्ट्स और प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने बॉस से तंग आ चुकी थी. जिसके बाद उसने लाइटर का इस्तेमाल करते हुए कागज के टुकड़े के जरिए तेल गोदाम में आग लगा दी. आग 29 नवंबर को नाखोन पाथोम प्रांत के प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में हजारों लीटर तेल होने के कारण तेजी से फैल गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग से 40 मिलियन थाई baht (लगभग £900,000) से अधिक का नुकसान हुआ. दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने आगजनी का आरोप कबूल किया है. महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बारे में और भी ठोस जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Share:

महंगाई से कुछ राहत! खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए 1 लीटर तेल का दाम?

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्ली। खाने के तेल यानी एडिबल ऑयल (Edible Oil) की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिली है। दरअसल, आयात शुल्क (Import Duties) में कमी के कारण खाने की तेल की कीमतों में पिछले एक महीने में 8-10 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इंडस्ट्री बॉडी साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (Industry […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved