img-fluid

Thailand Trip: इंटर्नशिप का झूठ बोलकर थाईलैंड जाने का प्‍लान, एयरपोर्ट पर नए कांड में फंसी छात्रा

August 27, 2024

मुंबई । झूठ बोलकर थाईलैंड की यात्रा(trip to thailand) करना मुंबई की एक छात्रा (A student from Mumbai)को भारी पड़ गया है। नौबत यहां तक आ गई कि अब उसके खिलाफ धोखाधड़ी(fraud against) तक का केस भी दर्ज(case also registered) हो गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। खबर है कि यात्रा के बारे में छिपाने की कोशिश कर रही छात्रा ने पासपोर्ट से छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय छात्रा फैशन की पढ़ाई करती हैं। गुरुवार को वह सिंगापुर के लिए उड़ान भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं थीं, जहां जांचकर्ताओं ने उन्हें रोक लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि इमिग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट से 4 पन्ने गायब मिले और इसके बाद यह कार्रवाई गई है। छात्रा की पहचान एसएस घटोल के तौर पर हुई है।

छात्रा घटोल इंटर्नशिप के लिए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा

प्रथम वर्ष की छात्रा घटोल इंटर्नशिप के लिए टूरिस्ट वीजा पर यात्रा करने जा रही थीं। खास बात है कि उन्होंने अपने संस्थान से थाईलैंड की ट्रिप की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट से छेड़छाड़ की थी। रिपोर्ट के अनुसार, घटोल ने थाईलैंड की यात्रा 11 फरवरी से 14 फरवरी के बीच की थी। अखबार से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तब यह कहकर एग्जाम में बैठने से छूट मांगी थी कि उनकी तबियत ठीक नहीं है।

अखबार से चर्चा में इमिग्रेशन अधिकारी सुजीत पाटिल ने कहा कि घटोल को डर था कि जब इंस्टीट्यूट उससे सिंगापुर में इंटर्नशिप के लिए पासपोर्ट जमा करने के लिए कहेगा, तो उसका झूठ पकड़ा जाएगा। छात्रा पर पासपोर्ट एक्ट के तहत धोखाधड़ी और उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

अफेयर छिपाने फाड़े पासपोर्ट के पन्ने

साल 2022 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां पुणे के एक शख्स ने पत्नी से विदेश यात्रा की बात छिपाने के लिए पासपोर्ट के कुछ पन्ने फाड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह गर्लफ्रैंड से मिलने विदेश गया था और अपने विवाहेत्तर संबंध की बात छिपा रहा था, लेकिन वह नहीं जानता था कि पासपोर्ट को नुकसान पहुंचाना अपराध है। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

Share:

MP: ग्वालियर में छात्र ने प्रिंसिपल को जड़ा थप्पड़, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR, जानें क्या है विवाद?

Tue Aug 27 , 2024
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक स्कूल में एक छात्र (Student) ने प्रिंसिपल को थप्पड़ (slapped Principal) जड़ दिया. यह नजारा देखकर स्कूल में मौजूद बच्चों से लेकर स्कूल के स्टाफ तक सन्न रह गए. इसके बाद प्रिंसिपल और छात्र के बीच मारपीट शुरू हो गई. हंगामा और मारपीट होता देख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved