बैंकॉक। साल के पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन में भारत के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं। साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब देश की टॉप शटलर पीवी सिंधु पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं हैं।
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेट ने 21-16, 24-26, 13-21 से मात दी।
सिंधु के अलावा, बी साई प्रणीत को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। प्रणीत को थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन ने सीधे सेटों में 21-16, 21-10 से मात दी।
हालांकि, भारतीय प्रशासकों के लिए मंगलवार को एक खुश खबर भी आई। मिक्सड डबल्स के पहले दौर के मुकाबले में सात्विक साईराज और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने इंडोनेशिया के हाफि फजल और ग्लोरिया विदजाजा को 21-11, 27-29, 21-16 से हराकर बाहर किया।
इससे पहले, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना और प्रणय कोरोनावायरस से संक्रमित होकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके अलावा, साइना के पति पारूपल्ली कश्यप ने भी अपने प्रतिद्वंदी को वॉकओवर दे दिया और वे भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved